ब्रेकिंग न्यूज़

 राज्य में फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन में बेमेतरा प्रथम स्थान पर
कोविड  टीकाकरण  में महिलाएं पुरुषों से आगे

रायपुर : राज्य में कोरोना वैक्सीनेशन का दूसरा चरण चल रहा है जिसमें  फ्रंटलाइन वर्कर्स का टीकाकरण किया जा रहा है| इस चरण के सोमवार तक के आंकड़ों पर गौर करें तो बेमेतरा जिले के  फ्रंटलाइन वर्कर्स ने सबसे अधिक वैक्सीनेशन कराया है|
 
यहाँ पर 2,904 लक्षित फ्रंटलाइन वर्कर्स के सापेक्ष 2,133 फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन कराया गया है यानि कुल 73 प्रतिशत ने यहाँ पर कोरोना की वैक्सीन लगवाई है जो प्रदेश के सभी जिलों में सबसे अधिक है|

वहीँ बालोद इस मामले में दूसरे स्थान पर, रायगढ़ तीसरे पर, महासमुंद चौथे एवं कवर्धा पांचवे स्थान पर है | बालोद में कुल लक्ष्य 4,754 के सापेक्ष 3,378 लोगों ने कोविड की वैक्सीन लगवायी है अतः यहाँ पर 71 प्रतिशत लोगों को कवर किया गया है वहीँ रायगढ़ में 67 प्रतिशत, महासमुंद 62 प्रतिशत एवं कवर्धा में 58 प्रतिशत फ्रंटलाइन वर्कर्स का वैक्सीनेशन किया जा चुका है |

राज्य टीकाकरण अधिकारी डॉ अमर सिंह ठाकुर ने बताया, “दूसरे चरण में राज्य में लगभग 2.11 लाख फ्रंटलाइन वर्कर्स के वैक्सीनेशन का लक्ष्य रखा गया है इसके सापेक्ष सोमवार तक 67,798 लोगों को कोविड वैक्सीन दी जा चुकी है यानि कि लगभग 32 प्रतिशत लोगों को अब तक कवर किया जा चुका है और अभी तक किसी में भी इसका प्रतिकूल प्रभाव देखने को नहीं मिला है।
 
कोविड-19 टीकाकरण पूर्णता सुरक्षित है इससे किसी को भी घबराने की जरूरत नहीं है। फिलहाल फ्रंट लाइन वर्कर्स और छूटे हुए स्वास्थ्यकर्मियों को टीका लग रहा है। टीकाकरण को लेकर किसी भी प्रकार की अफवाह पर ध्यान न दें। स्वास्थ्य विभाग द्वारा लोगों को टीके के बारे में निरंतर सही जानकारी उपलब्ध कराई जा रही है”।

कोविन डैशबोर्ड के मुताबिक राज्य की है यह स्थिति

 कोविन डैशबोर्ड के आंकड़ों के मुताबिक राज्य में कुल 1,074 सेशन साईट बनायीं गयीं हैं जिनपर अब तक 9,286 सेशन आयोजित किये जा चुके हैं| वहीँ अब तक कुल 4.88 लाख लाभार्थियों को पंजीकृत किया जा चुका है जिसके सापेक्ष 2.84 लाख लाभार्थियों का  वैक्सीनेशन किया जा चुका है |

कोविड वैक्सीनेशन के मामले में महिलाएं पुरुषों से आगे

कोविन डैशबोर्ड के अनुसार कोविड वैक्सीनेशन कराने के मामले में महिलाएं पुरुषों से काफी आगे हैं| अब तक कुल 1.71 लाख महिलाओं द्वारा वैक्सीनेशन कराया गया है वहीँ 1.13 लाख पुरुषों के द्वारा कोविड वैक्सीनेशन कराया गया है यानि कि पुरुषों की अपेक्षा लगभग 20 प्रतिशत अधिक महिलाओं ने कोविड वैक्सीनेशन कराया है |

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook