ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग नगर निगम क्षेत्र में कुष्ठ मरीजों की खोज के लिए हेल्दी कांटेक्ट अभियान शुरु
द न्यूज़ इंडिया समाचार सेवा
 
दुर्ग : राष्ट्रीय कुष्ठ उन्नमूलन कार्यक्रम के अंतर्गत नगर निगम क्षेत्र में कुष्ठ मरीजों की खोज के लिए हेल्दी कांटेक्ट अभियान आज से शुरुकिया गया है।
No description available.
 
कुष्ठ रोगी विशेष खोज “आगाज-2021”के तहत आज से नगर निगम क्षेत्र के वार्डों में जहां एमबी के प्रभावित कुष्ठ रोगियों के संपर्क में आने वाले 20-20 घरों में हेल्दी कांटेक्ट अभियान शुरु किया गया है।
No description available.

“हेल्दी कांटैक्ट अभियान’’में पिछले तीन सालों में दुर्ग शहरी क्षेत्रों में मिले एमबी के 90 कुष्ठ मरीजों के आसपास के 1,800 घरों में एनएमए व मितानिनों द्वारा जांच की जा रही है।
No description available.
 
“हेल्दी कांटैक्ट अभियान’’में नॉन मेडिकल अस्सिटेंट (एनएमए) की 3 टीमें हर दिन परिवार के मुखिया से संपर्क करेंगे। “आगाज-2021” को सफल बनाने के लिए मुखिया द्वारा ही परिवार के प्रत्येक सदस्य के शरीर में दाग व धब्बों की पहचान कर पीईपी की दवाईयां खिलाई जाएगी।
 
 
इससे पहले नगर निगम की16 घनी बस्तियों में चर्म रोग निदान शिविर आयोजित कर 10 नए कुष्ठ मरीज चिंहाकित किए गए थे । शहरी क्षेत्र में 5 से 13 फरवरी तक चले इस अभियान में बघेरा, पुलगांव, उरला, कंडरापारा, बोरसीभांठा, कुंदरापारा, करहीडीह, शक्ति नगर, सिकोला बस्ती, तितुरडीह, रायपुरनाका, डिपरापारा, राजीवनगर, उत्कलनगर, चांदमारी आजादपारा व उरला बाम्बे आवास में आयोजित शिविर में 3 एमबी व 7 पीबी के मरीज खोजे गए थे।

शिविर में चमड़ी पर सुन्न दाग, धब्बे जिसमें जलन, चुभन व पीड़ा का एहसास न होता हो, ऐसे दाग, धब्बों की जांच एवं परामर्श कर लगभग 996 मरीजों को निशुल्क इलाज का लाभ मिला। शिविर में जिला अस्पताल की चर्म रोग विशेषज्ञ डॉ मोनिका जैन द्वारा हाथ पैर में झुनझुनी, सुखापन, दाद, खाज, खुजली, बेमची, अपरस, झीला सहित चर्म रोगों के मरीजों का शिविर में इलाज किया गया।

इस बारे में जिला कुष्ठ अधिकारी डॉ अनिल कुमार शुक्ला ने बताया, “हेल्दी कांटैक्ट अभियान’’के पहले दिन आज दो टीमों द्वारा लगभग 100 घरों में संपर्क किया गया। प्रत्येक टीम द्वारा एक दिन में 50 घरों में सर्वे किया जाएगा। टीम में  एनएमए सीएल मैत्री, एसडी बंजारे, पीआर बंजारे, आरपी उपाध्याय, एके पांडेय, शारदा साहू, अजय देवांगन , एमके साहू व जाकीर खान सहित रिटायर्ड एनएमए को भी टीम में शामिल किया गया”।

डॉ शुक्ला ने बताया, “जिले में मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. गंभीर सिंह ठाकुर के मार्गदर्शन में कुष्ठ के प्रति जनजागरुकता लाने व त्वरित निदान व उपचार के लिए मरीजों को चिन्हांकित किया जा रहा है।
 
ताकि संक्रमण के लक्षण में ही रोग की पहचान कर शरीर को विकृत होने से बचाया जा सके इसके लिए और इसके लिए सुरक्षित चर्म रोग निदान शिविर आयोजित कियाजा सके।
 
मितानिन द्वारा गृहभ्रमण कर चिंहांकित लोगों की स्क्रीनिंग स्वास्थ्य विभाग की टीम द्वारा की जा रही है।“मेरा शहर कुष्ठ मुक्त शहर” की परिकल्पना को साकार करने को शहर में “हेल्दी कांटैक्ट’’कर कुष्ठ की नए मरीजों की खोज की जा रही है”।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook