ब्रेकिंग न्यूज़

सोनू सूद के नाम पर हो रही है ठगी, एक्टर ने सचेत किया

मुंबई : सोनू सूद ने हाल ही में ट्विटर पर ट्वीट करके लोगों को आगाह किया. उन्होंने व्हाट्सएप चैट के स्क्रीन शॉट भी शेयर की है. उन्होंने लिखा- दोस्तों, कुछ लोग आपकी जरूरत का फ़ायदा उठाने के लिए आपसे सम्पर्क करेंगे. जो भी सेवा हम श्रमिकों के लिए कर रहें हैं वो बिल्कुल निशुल्क है. आपसे अगर कोई भी व्यक्ति मेरा नाम लेकर पैसे मांगे तो मना कर दीजिए और तुरंत हमें या करीबी पुलिस अफसर को रिपोर्ट कीजिए. अभिनेता सोनू सूद 18-18 घंटे काम करके प्रवासी मजदूरों की लगातार मदद कर रहे हैं. लोगों की मदद में उनकी टीम भी दिन-रात लगी हुई है.


आपको बता दें कि इस दौर में सोनू सूद लोगों के लिए मसीहा बनकर सामने आए हैं. सोनू सूद बस और फ्लाइट के बाद अब ट्रेन से प्रवासी मजदूरों को उनके घर भेज रहे हैं. प्रवासी मजदूरों के लिए मुंबई के ठाणे रेलवे स्टेशन से इसमें उत्तर प्रदेश और बिहार जाने वाले मजदूरों को उन्होंने विदा किया. लॉकडाउन प्रभावितों की मदद के बाद अब सोनू सूद चक्रवात निसर्ग से प्रभावित लोगों की मदद में जुट गए हैं. 
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook