उर्वशी रौतेला ने 'एनबीके109' के सेट पर काटा 25 लाख का शाही केक
अनिल बेदाग
Bollywood News : उर्वशी रौतेला आज के समय में भारतीय मनोरंजन उद्योग की शायद एकमात्र ऐसी अभिनेत्री हैं जिनका हिंदी फिल्म उद्योग के साथ-साथ दक्षिण सिनेमा में भी जबरदस्त क्रेज है। उनकी आनेवाली साउथ फिल्म है 'एनबीके109' जिस में वह नंदामुरी बालकृष्ण के साथ मुख्य भूमिका में नजर आएगी इस फिल्म का डायरेक्शन केएस रवींद्र ने किया है। फिल्म में दुलकीर सलमान और बॉबी देओल जैसे कलाकार भी हैं। उर्वशी रौतेला के जन्मदिन से कुछ दिन पहले ‘एनबीके109’ की टीम ने उनके लिए एक सर्प्राइज़ जन्मदिन समारोह का आयोजन किया।


.jpg)
.jpeg)
.jpeg)
.jpg)
.jpg)
.jpg)


.jpeg)
.jpeg)



.jpg)

.jpg)
Leave A Comment