ब्रेकिंग न्यूज़

 दिलों की धड़कन बढ़ाता है फिल्म शैतान का टीज़र

अनिल बेदाग

 
मुंबई : आप दिलों की धड़कन बढ़ा देने वाले अनुभव के लिए तैयार हो जाइए क्योंकि अजय देवगन, आर माधवन और ज्योतिका की पावरहाउस तिकड़ी बहुप्रतीक्षित सुपरनेचुरल थ्रिलर आने ही वाली है. विकास बहल द्वारा निर्देशित, यह फिल्म एक अलग जेनर वाला अनुभव देने का वादा करती है जो दर्शकों को स्क्रीन से बांधे रखेगी. 
 
जहां टीज़र आपको शैतान की दुनिया में ले जाता है, वहीं अंत में आर माधवन की भयावह मुस्कान निश्चित रूप से आपको रोमांचित कर देगी. यह फिल्म आपको एक मनोरंजक यात्रा पर ले जाएगी जो भारतीय काले जादू के डरावने तत्वों से संबंधित है.
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook