ब्रेकिंग न्यूज़

 टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण, तीनों कलाकार अपने एल्बम की शूटिंग के चलते अयोध्या पहुंचे थे
मुंबई : पिछले दिनों टीवी के राम-सीता और लक्ष्मण यानी अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी का एक वीडियो सामने आया था, जिसमें इन कलाकारों को अयोध्या नगरी में घूमते देखा गया था। ये तीनों कलाकार अपने एल्बम की शूटिंग के चलते अयोध्या पहुंचे थे। अरुण गोविल, दीपिका चिखलिया और सुनील लहरी को अयोध्या की सड़कों में घूमते देख, यहां उनके फैंस की भीड़ भी लग गई। पहले कहा जा रहा था कि राम मंदिर उद्घाटन के चलते तीनों कलाकार अयोध्या पहुंचे हैं, लेकिन ऐसा नहीं है।
 
ये कलाकार अपने एल्बम की शूटिंग के चलते अयोध्या पहुंचे थे। सुनील लहरी ने इस वीडियो के बारे में कहा- ‘दरअसल, हम एक भजन की शूटिंग के चलते अयोध्या गये थे। वहां जाकर हमें जो प्यार और सम्मान मिला, उसकी किसी से तुलना ही नहीं की जा सकती है। ये शूटिंग लंबे समय से प्लान थी। प्रोड्यूसर चाहते थे कि अयोध्या में श्रीराम के स्वागत के साथ यानी 22 जनवरी को ये गाना रिलीज किया जाए, इसलिए ये गाना अब लोगों के बीच आएगा।’
 
राम, सीता और लक्ष्मण पहुंचें अयोध्या | Arun Govil, Sunil Lahiri and Dipika  arrive in Ayodhya | Bollywood Newstrack | Ram Mandir प्राण प्रतिष्ठा समारोह  से पहले अयोध्या पहुंचें ...

‘हम अयोध्या में तीन दिन के लिए रुके थे और यहां की सड़कों में शूटिंग की। अयोध्या में इन दिनों जो माहौल है, उसे देखकर लग ही नहीं रहा कि ये कोई शहर है, क्योंकि हम वहां 2 साल पहले भी शूट के लिए गए थे। शहर बहुत बदल गया है। खासकर यहां की हवाओं में भी एक अजब सी एनर्जी है। पूरा शहर धर्म में लीन हो चुका है। वहां की सड़क किनारे की दुकानों से लेकर मकान तक सब भक्ति के रंग में रंगे हैं। शहर बहुत ही साफ हो चुका है। हनुमान गणी का रास्ता भी बहुत बदल चुका है।

सड़कें चौड़ी हो गई हैं और होटल, दुकानों हर जगह बस श्रीराम के गाने सुनाई दे रहे हैं।’सुनील लहरी को भी अयोध्या में राम मंदिर उद्घाटन के लिए इन्वाइट मिला है। उन्होंने कहा- ‘निमंत्रण मिला है, लेकिन एक ही समस्या है कि वहां होटल में रूम नहीं मिल पा रहा है। वहां के सभी होटल्स लगभग बुक हैं, कहीं कोई कमरा खाली नहीं मिल रहा। अगर रूम नहीं मिल पाता तो पता नहीं श्रीराम के दर्शन कैसे होंगे। मेरी तो फ्लाइट कन्फर्म हो चुकी है, लेकिन अब तक रूम नहीं मिला है। लेकिन, मैं यही सोचता हूं कि अगर प्रभु श्रीराम ने बुलाया है तो कमरे की व्यवस्था भी जरूर हो जाएगी।’
 
राम-सीता और लक्ष्मण पहुंचे अयोध्या, एल्बम 'हमारे राम आएंगे' की शूटिंग में  हिस्सा लेंगे - Agniban
बता दें कि इन दिनों पूरे देश में सिर्फ श्रीराम के स्वागत की ही तैयारियां चल रही हैं। खासकर अयोध्या में तो पूरा माहौल ही राममय हो गया है। अयोध्या में जोरों-शोरों से श्रीराम के स्वागत की तैयारी हो रही है। श्रीराम के स्वागत के लिए पूरे अयोध्या को दुल्हन की तरह सजा दिया गया है। यहां हर रोज दिवाली जैसा माहौल है।(एजेंसी)
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook