ब्रेकिंग न्यूज़

 अजय देवगन की फिल्म भुज द प्राइड ऑफ इंडिया का फर्स्ट लुक

मुंबई : अजय देवगन स्टारर भुज द प्राइड ऑफ इंडिया से अजय देवगन का पहला लुक जारी हो चुका है। फिल्म में अजय देवगन, स्क्वाड्रन लीडर विजय कार्णिक की भूमिका में दिखाई देंगे। फिल्म 1971 के भारत - पाकिस्तान युद्ध के दौरान, वायुसेना के पराक्रम और शौर्य की कहानी बताएगी। अजय देवगन फिल्म में विजय कार्णिक की भूमिका में दिखाई देंगे जिन्होंने युद्ध में अहम भूमिका निभाई थी। फिल्म को टीसीरीज़ के लिए भूषण कुमार प्रोड्यूस कर रहे हैं और फिल्म को डायरेक्ट करेंगे अभिषेक दुधैया। इसके अलावा फिल्म में राणा दग्गुबाती, सोनाक्षी सिन्हा, संजय दत्त, अम्मी विर्क और प्रणीता सुभाष मुख्य भूमिकाओं में हैं।

विजय कार्णिक, उनकी टीम और भुज की स्थानीय 300 महिलाओं की वजह से भारतीय वायु सेना की एयरस्ट्रिप की मरम्मत की जा सकी थी और पाकिस्तान को जवाब दिया जा सका। इसे भारत का पर्ल हार्बर मोमेंट भी कहा जाता है। कोई शक नहीं कि यह फिल्म काफी शानदार होने वाली है। फिल्म के बारे में बात करते हुए प्रोड्यूसर भूषण कुमार ने कहा, इस कहानी को बताए जाने की जरूरत है क्योंकि हम चाहते हैं कि आज की और आने वाली पीढ़ी हमारे बहादुर जवानों के बारे में जानें। फिल्म में पहली बार अजय देवगन बिल्कुल अलग किरदार में दिखाई देंगे। हालांकि वो पहले भी कई युद्ध पर बनी फिल्मों का हिस्सा रह चुकी हैं लेकिन इस फिल्म में वो पहली बार वायुसेना का हिस्सा बनेंगे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook