बेमेतरा : कलेक्टर ने किया गणित लैब का शुभारंभ
बेमेतरा : कलेक्टर श्री शिव अनंत तायल ने आज बेमेतरा स्थित शासकीय शिवलाल राठी इंग्लिश स्कूल पहुंचकर महान गणितज्ञ श्रीनिवास रामानुजन की याद मे बनाये गये, गणित लैब का शुभारंभ किया।

इसके अलावा कलेक्टर ने स्कूल मे चल रहे निर्माण कार्यों का अवलोकन किया इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी श्रीमती मधुलिका तिवारी प्राचार्य राठी इंग्लिश स्कूल सुदेशा चटर्जी उपस्थित थे।

Leave A Comment