जशपुरनगर : विधिक सेवा शिविर का आयोजन
जशपुरनगर 16 मार्च : जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री बी.पी. पाण्डेय के मार्गदर्शन में रौतिया भवन जशपुर में विधिक शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें वरिष्ठतम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी तथा जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल उपस्थित हुए। कार्यक्रम में वरिष्ठतम अपर जिला एवं सत्र न्यायाधीश श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने उपस्थित महिलाओ को बताया कि राष्ट्र निर्माण के लिए महिलाओं की भागदारी अत्यंत आवश्यक है। तथा भारतीय संविधान में प्रत्येक नागरिक का यह मौलिक कर्तव्य है कि वह महिलाओ का सम्मान करंे तथा ऐसी प्रथाओ का त्याग करे जो महिलाओ के सम्मान के विरूद्व हो।
इस अवसर पर श्री कुरैशी ने कहा कि वर्षो से समाज में महिलाओ के विरूद्व ऐसी अनेक प्रथा है, जो कि विधि सम्म्त नही है। जिन्हे समय-समय पर कानून बनाकर समाप्त किया गया। वर्तमान में यह आवश्यक है कि हम टोनही प्रथा, दहेज प्रथा, महिलाओ के विरूद्व लैगिंक अपराध आदि को कानूनी स्तर के साथ-साथ सामाजिक स्तर पर भी समाप्त करें। जिला विधिक सेवा प्राधिकरण जशपुर के सचिव श्री अमित जिन्दल ने कहा कि हम ऐसे किसी भी समाज की कल्पना तक नही कर सकते जो कि महिलाओ के बिना हो तथा आज कामकाजी महिलाओ के लिए भी प्रसूति सुविधा, मातृत्व अवकाश, काम की उचित दशाए आदि से संबंधित कानूनो की जानकारी देते हुए अनेक उपयोगी जानकारी दी। कार्यक्रम में डी.पी.ओ. श्री अजय शर्मा तथा महिला बाल विकास विभाग के अधिकारी श्री चन्द्रशेखर यादव तथा अन्य अधिकारी तथा कर्मचारी तथा बडी संख्या में महिलायें उपस्थित थी।
Leave A Comment