बलरामपुर : वापस लौटे प्रवासी श्रमिक तिलदेव नाग के परिवार को मिला मनरेगा में रोजगार
श्रम व पंचायत विभाग के सहयोग से विपरीत परिस्थितियों में परिवार की आर्थिक जरूरतें हुई पूरी
तिलदेव को रूचि के अनुरूप कार्य उपलब्ध कराने का भी प्रयास कर रहा है श्रम विभाग
बलरामपुर : तिलदेव नाग बलरामपुर के पुटसुरा गांव के रहने वाले हैं तथा अपने परिवार सहित आजीविका के तलाश में उत्तरप्रदेश जाकर ईट निर्माण का कार्य करते थे। कोविड-19 के कारण लगाए गए राष्ट्रव्यापी लाॅकडाउन के दौरान तिलदेव के परिवार के समक्ष आर्थिक तथा आजीविका का संकट खड़ा हो गया।

परिवार आवागमन का साधन न होने के कारण उत्तरप्रदेश में ही फंसा रहा तथा आजीविका की चुनौती से जुझता रहा। इसी दौरान छत्तीसगढ़ शासन के मंशानुरूप प्रवासी श्रमिकों को वापस लाने की कवायद शुरू हुई जिसमें तिलदेव का परिवार भी सकुशल अपने गांव वापस लौट आया।

वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को प्रशासन द्वारा निःशुल्क राशन तथा खाद्य सामग्रियां प्रदान कर तत्कालिक सहायता उपलब्ध करवाई गई साथ ही व्यापक स्तर पर अभियान चला कर उन्हें रोजगार से जोड़ने के पहल की शुरूआत हुई।
वापस लौटने पर तिलदेव के परिवार को भी निःशुल्क राशन प्रदान किया गया तथा श्रम कार्यालय में पंजीयन उपरांत जनपद पंचायत के समन्वय से उन्हें मनरेगा जाॅब कार्ड दिलाया गया।
पंचायत विभाग द्वारा मनरेगा के अंतर्गत किये जा रहे तालाब गहरीकरण के कार्य में तिलदेव और उनकी पत्नी को रोजगार मिला है जिससे उनकी रोजगार की समस्या तथा आर्थिक परेशानियां दूर हो गई हैं। तिलदेव ने बताया कि राज्य शासन के प्रयासों के फलस्वरूप छत्तीसगढ़ वापस लौटने पर निःशुल्क राशन के साथ ही मनरेगा के माध्यम से काम मिला।
घर के पास ही काम मिलने से हमंे कही भटकने की जरूरत नहीं है और न ही अब अन्य राज्यों का रूख करना पड़ेगा। तिलदेव ने कहा कि श्रम विभाग के अधिकारियों ने उनसे सम्पर्क कर उनकी इच्छा जानी तथा मनरेगा से अलग शीघ्र ही उनके रूचि के अनुरूप रोजगार उपलब्ध कराने की बात कही। तिलदेव ईट बनाने का कार्य बखूबी कर सकते हैं साथ ही उनके पास पुस्तैनी तालाब है, यदि उसका गहरीकरण कर मछली पालन के लिए सहयोग प्राप्त हो जाये तो उनको इच्छा अनुरूप जीविकोपार्जन का माध्यम मिल जायेगा।
श्रम विभाग तिलदेव की सहायता के लिए इस दिशा में कार्य कर रहा है। श्रमपदाधिकारी ने बताया कि जिले में श्रम विभाग द्वारा काउंसलिंग सेन्टर की स्थापना कर प्राथमिकता के आधार पर प्रवासी श्रमिकों को रोजगार एवं उनकी समस्याओं का समाधान किया जा रहा है। शासन की विभिन्न योजनाओं से लाभान्वित करने के प्रयास के साथ ही उनकी रूचि के अनुरूप कार्य में नियोजित कर रहे हैं। बड़ी संख्या में वापस लौटे प्रवासी श्रमिकों को स्थानीय स्तर पर ही रोजगार प्राप्त हो जाये इस दिशा में जिला प्रशासन प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रहा है।
Leave A Comment