ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : जिले में सर्दी, खांस, बुखार से पीड़ित मरीजों की जा रही ट्रेकिंग
जशपुरनगर 16 मार्च : कोरोना वायरस के संक्रमण की रोकथाम के लिए जिले में स्वास्थ्य विभाग द्वारा कई प्रभावी उपाए किए गए हैं। विभाग द्वारा एहतियातन सर्दी, खांसी और बुखार, गले में खराश, सांस लेने में तकलीफ वाले मरीजों के बारे में पूरी जानकारी संधारित करने के साथ ही उनके स्वास्थ्य की स्थिति पर लगातार निगरानी रखी जा रही है। जिला चिकित्सालय सहित सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं निजी चिकित्सालयों में आने वाले सर्दी, खांसी और बुखार से पीड़ित मरीजों की जानकारी संधारित की जा रही है और जिला चिकित्सालय में पदस्थ नोडल आॅफिसर डाॅ. आर.एस.पैंकरा और उनकी टीम नियमित रूप से इसकी समीक्षा कर रही है।

जशपुर जिले में 25 प्राईवेट हाॅस्पिटल एवं क्लीनिक संचालित है। स्वास्थ्य विभाग द्वारा शासकीय स्वास्थ्य केन्द्रों के अलावा निजी हाॅस्पिटल एवं क्लीनिक के चिकित्सकों एवं स्वास्थ्य कर्मियों, लेब टेक्निशियन आदि को कोरोना वायरस के संक्रमण की पहचान, सेम्पल लेने एवं इसकी रोकथाम के लिए आवश्यक प्रशिक्षण भी दिया जा रहा है। जिला चिकित्सालय में चार बेड का आईसोलेश्न वार्ड बनाया गया है। जिला चिकित्सालय में पदस्थ डाॅ. आर.एस.पैंकरा, डाॅ. एस.एल.सिद्धार्थ स्पेशलिस्ट तथा एनिमा लकड़ा एमएलटी, मेडिकल काॅलेज अम्बिकापुर से विधिवत प्रशिक्षण प्राप्त कर चुके हैं। यह टीम सेम्पल लेने दक्ष है।  डाॅ. पैंकरा ने बताया कि कुनकुरी के हाॅली क्रास हाॅस्पिटल में भी 4 बेड का आईसोलेश्न वार्ड तैयार किया जा रहा है। सभी स्वास्थ्य केन्द्रों एवं निजी चिकित्सालयों में कोरोना वायरस के लक्षण एवं इससे बचाव के उपायों के बारे में हाॅडिंग-फ्लैक्स, पोस्टर-पाॅम्पलेट लगाए गए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook