ब्रेकिंग न्यूज़

 बेमेतरा : बोर्ड परीक्षा शांतिपूर्ण संपन्न
बेमेतरा 16 मार्च :  छ.ग. माध्यमिक शिक्षा मण्डल द्वारा आयोजित हायर सेकण्डरी की विषय गणित की परीक्षा सोमवार 16 मार्च को जिले के 67 परीक्षा केन्द्रों में सम्पन्न हुआ। जिसमें दर्ज 8444 परीक्षार्थियों में से कुल 8309 परीक्षार्थी उपस्थित एवं 135 परीक्षार्थी अनुपस्थित रहे। श्री सी.एस.ध्रुव जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा सहित श्री डी.आर.डाहिरे अनु.अधि.(रा.) नवागढ़, श्री अजय चंद्रवंशी तहसीलदार बेमेतरा, श्री गितेश मिश्रा सहा.खाद्य अधिकारी बेमेतरा, श्री एच.एस.राजपूत उप संचालक कृषि एवं श्री निर्मल सिंह कार्यपालन अभियंता लोक निर्माण विभाग बेमेतरा के नेतृत्व में उड़नदस्ता टीमों द्वारा परीक्षा केन्द्रों का निरीक्षण किया गया। निरीक्षण उपरांत नकल प्रकरण निरंक रहा एवं परीक्षा शांतिपूर्ण तरीके से सम्पन्न हुआ। परीक्षा समाप्ति पश्चात् अमूल्यांबित उत्तरपुस्तिकाओं के सील बंद पैकेट पुलिस सुरक्षा मे संबंधित थानों एवं समान्य केन्द्र मे जमा कर दिया।

 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook