ए.डी.जे श्री कुरैशी द्वारा बाल संम्प्रेषण गृह का मुआयना
पालकों से बच्चों की आदतों पर निगरानी की अपील
जशपुरनगर 06 दिसम्बर 2019/जिला न्यायालय जशपुर के अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश (एफटीसी) श्री अब्दुल जाहिद कुरैशी ने गुरूवार को बाल संम्पे्रषण गृह का मुआयना कर वहां बच्चों के आवास, भोजन एवं रख-रखाव की व्यवस्था का जायजा लिया। इस अवसर पर उन्होंने वहां मौजूद बच्चों एव उनके पालकों को बच्चों को कानून के संबंध में विस्तार से जानकारी दी। श्री कुरैशी ने कहा कि वर्तमान समय में लैंगिक अपराध मंे वृद्धि हो रही है। इसकी रोकथाम के लिए पालकों का जागरूक होना तथा बच्चों की आदतों एवं उनकी गतिविधियों पर निरंतर निगरानी रखा जाना जरूरी है। श्री कुरैशी ने कहा कि आज इंटरेनट, मोबाईल फोन हर लोगों तक पहुंच चुका है। इसके फायदे के साथ नुकसान भी जुड़ा है। इंटरनेट व मोबाईल फोन के दुरूपयोग से बच्चों में मानसिक विकृतियां पैदा हो रही है। लैंगिक अपराध की ओर बच्चों का उन्मुख होने का बड़ा कारण इंलेक्ट्राॅनिक संसाधनों का बिना सोच समझ के उपयोग है। किशोर उम्र के बच्चे शराब, अफीम, गांजा का सेवन करने के साथ ही इसके व्यापार में भी संलिप्त हो रहे है। उन्होंने कहा कि बच्चों में अच्छे बुरे की समझ नहीं होती है। इसके बारे में बताना पालकों का दायित्व होता है। पालकों की उदासीनता की वजह से ही लोग बच्चों में गलत आदतें पैदा करते हैं और अपराधिक प्रवृत्ति के लोग उन्हें गलत रास्ते पर ले जाते हैं। उन्होंने लोगों से वर्तमान समय मेें बच्चों की स्थिति पर चिंतन मनन करने तथा उन्हें योग्य नागरिक बनाने के लिए जागरूक होने की अपील की।
Leave A Comment