ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : शिक्षक पद हेतु संभाग एवं सहायक शिक्षक पद हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम हेतु अभ्यर्थियों से प्रस्ताव आमंत्रित
बेमेतरा : लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ द्वारा शिक्षक संवर्ग के विभिन्न पदो पर सीधी भर्ती हेतु विज्ञापन जारी किया गया था, जो 10 मार्च 2019 को समाचार पत्र में प्रकाशित हुआ था। इस विज्ञापन के संबंध में विस्तृत विवरण की जानकारी cgvyapam.choice.gov.in जारी किये गये थे।

शिक्षक पद हेतु संभाग की प्राथमिकता का क्रम तथा सहायक शिक्षक पद हेतु जिले की प्राथमिकता का क्रम अभ्यर्थियों से आमंत्रित किये जाते है। अभ्यर्थी http://www.eduportal.cg.nic.in वेबसाईट पर शिक्षक (सभी विषय) 16 दिसम्बर से 28 दिसम्बर 2020, सहायक शिक्षक (सभी विषय) 19 दिसम्बर 2020 से 31 दिसम्बर 2020 एवं सहायक शिक्षक विज्ञान (प्रयोगशाला) 21 दिसम्बर 2020 से 2 जनवरी 2021 तक आॅनलाईन प्राथमिकता भर सकते है।

 पोर्टल में रजिस्ट्रेशन/प्रोफाइल बनानी होगी। इसके लिए वेबपेज में दिये गये क्रिएट प्रोफाईल में अपना प्रोफाइल बनानी होगी। लिंक पर क्लिक करने के बाद अभ्यर्थियों को नीचे प्रदर्शित वेबपेज में व्यापम द्वारा उस परीक्षा के रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं रोल नम्बर की एण्ट्री करनी होगी, इसके बाद वेबपेज मे दिये गये वैरिफिकेशन कोड को नीचे दिये स्थान पर डालना होगा।

इसके पश्चात नीचे दिये गये सबमिट बटन पर क्लिक करना है, भरे गए रजिस्ट्रेशन नम्बर एवं रोल नम्बर के आधार पर सिस्टम द्वारा व्यापम की परीक्षा के दौरान अभ्यर्थियों के द्वारा प्रविष्ट की गयी जानकारी प्रदर्शित की जाएगी, प्रदर्शित जानकारी की जांच करना है।

पोर्टल में अभ्यर्थी अपना सक्रिय मोबाइल नम्बर प्रविष्ट करेेंगे एवं इस पोर्टल के लिए एक नया पासवर्ड का निर्माण करेंगे। पासवर्ड निर्माण करने सम्बधी नियम वेबपेज पर दिये गए है। वेबपेज पर दिये गये जानकारी प्रविष्ट कर नीचे दिये गये सबमिट बटन पर क्लिक करेंगे। इस प्रकार से पोर्टल में आगे की प्रक्रिया पूर्ण कर फाईनलीय सबमिट करना चाहते है तो कन्फर्म बटन पर क्लिक करके अभ्यर्थी अपनी प्राथमिकता का प्रिंट आउट निकाल सकते है।

जिला बेमेतरा हेतु प्राथमिकता तय करने वाले अभ्यर्थी तकनीकि जानकारी के लिए अश्वन कुमार कुर्रे, कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी बेमेतरा मोबाइल नम्बर 8109251769 से कार्यालयीन समय में स्वयं उपस्थित होकर या दूरभाष से सम्पर्क कर सकते है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook