ब्रेकिंग न्यूज़

बेमेतरा : राजीव गांधी किसान न्याय योजना से चंदूलाल को मिला सहारा
बेमेतरा : राज्य सरकार की राजीव गांधी किसान न्याय योजना लाॅकडाउन के समय बेमेतरा जिले के लघु-सीमांत किसानों को आर्थिक संबल दे रही है। जिले के बेरला विकासखण्ड के सुदुरवर्ती ग्राम सिंगदेही के किसान श्री चंदूलाल साहू को इस योजना के तहत गत वर्ष उनके खाते मे तीन किश्त मिलाकर लगभग 30 हजार रु. की राशि जमा हुई है।
No description available.

बीते खरीफ सीजन 2019-20 मे धान उपार्जन केन्द्र-सरदा मे उन्होने अपना धान बेचा था जिसके तहत उनके बैंक खाते मे अन्तरण राशि प्राप्त हुई है। मंझाले किसान चंदूलाल ने छ.ग. के संवेदनशील मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल को धन्यवाद देते हुए कहा कि लाॅकडाउन के इस संकट कें घड़ी मे प्रदेश सरकार ने सही समय पर बैंक खाते मे पैसे दिए है।

जून-जुलाई मे खेती-बाड़ी का काम शुरु हो जाता है, और किसानों को खेती-बाड़ी के लिए खाद-बीज की जरुरत होती है, ऐसे समय मे पैसे आने से उनको अपने खेतों के लिए उन्नत बीज एवं खाद् खरीदने मे आसानी हुई। उन्होने खुशी जाहिर करते हुए कहा कि प्रदेश सरकार ने किसानो की समस्यांओं को समझा और राजीव गांधी किसान न्याय योजना के तहत किसानो के खातों मे धान उपार्जन की राशि अंतरित की गई जिससे किसानों को अर्थिक रुप से मदद् मिली है।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook