ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम कोटपा 2003 अन्तर्गत कार्यशाला आयोजित विक्रेताओं की दी गई कोटपा एक्ट 2003 की जानकारी

तम्बाखू का सेवन मुख कैंसर का प्रमुख कारण

बलरामपुर 16 मार्च :  राष्ट्रीय तम्बाकू नियंत्रण कार्यक्रम कोटपा 2003 अन्तर्गत तम्बाकू उत्पाद विक्रेताओं हेतु कार्यशाला का आयोजन मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी जिला तम्बाकू नियंत्रण प्रकोष्ठ बलरामपुर के द्वारा किया गया। कार्यशाला में सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद अधिनियम कोटपा 2003 अंतर्गत धारा 4, 5, 6 सहित अन्य प्रावधानों के उल्लंघन करने पर जुर्माना राशि वसूली की कार्यवाही की विस्तृत जानकारी दी गई।

कार्यशाला के दौरान सार्वजनिक स्थानों में धुम्रपान पर प्रतिबंध, सिगरेट और अन्य तंबाकू उत्पादों के विज्ञापन पर प्रतिबंध, नाबालिकों और शैक्षणिक संस्थानों के आस-पास सिगरेट या अन्य तंबाकू उत्पादों की बिक्री पर प्रतिबंध के उल्लंघन पर दण्ड तथा कारावास की जानकारी दी गई। तत्पश्चात् जिला जन स्वास्थ्य अधिकारी श्री छोटेलाल शर्मा ने सिगरेट एवं अन्य तम्बाकू उत्पाद का व्यक्ति विशेष, परिवार एवं समाज पर पड़ने वाले दुष्प्रभाव के बारे में बताया। उन्होंने कहा कि विश्व स्वास्थ्य संगठन के आंकड़ों के अनुसार तम्बाकू के इस्तेमाल से हर साल लाखों लोगों की मौत हो जाती है। सन् 2030 तक तम्बाकू उत्पादों के इस्तेमाल के कारण होने वाली मौत का आंकडा सालाना 1 करोड तक पहुंच जायेगा, जिसमें से 90 प्रतिशत लोग मुख कैंसर से ग्रसित होंगे। 

छत्तीसगढ़ में 65 हजार कैंसर के मरीज हैं, जिसमें 28 हजार मरीजों को कैंसर तम्बाकू एवं सह उत्पादों के सेवन के परिणाम स्वरूप हुआ है। इस दौरान धुम्रपान के लत लगने के लक्षण के बारे में सम्पूर्ण जानकरी दी गई। तंबाकू में पाये जाने वाले नुकसानदायक केमिकल निकोटिन, फॉर्मेल्डिहाइड, अमोनिया, टार के दुष्प्रभाव के बारे में बताया गया। धुम्रपान से फेफड़ों का कैंसर, मुख का कैंसर, आंखो की बीमारी, पेट में छाले, स्ट्रोक व हार्ट अटैक की अधिक संभावना रहती है। कार्यशाला में तंबाकू छोड़ने के उपाय, घरेलू उपचार एवं धुम्रपान छोड़ने के फायदे की विस्तृत जानकरी दी गयी। इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी श्री ज्ञानेश चैबे, जिला कार्यक्रम प्रबंधक स्मृति एक्का, विकासखण्ड कार्यक्रम प्रबंधक श्री नेत्र प्रकाश सोर, स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी-कर्मचारी सहित तम्बाखू उत्पाद विक्रेता उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook