ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : कोरोना वायरस से बचाव हेतु कलेक्टर ने की अपील

अफवाहों पर न दें ध्यान, संक्रमण से बचाव हेतु बरते सावधानी

बलरामपुर 16 मार्च : कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने जिले के नागरिकों को कोरोना वायरस से बचाव के लिए आवश्यक सावधानी बरतने को कहा है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस के संक्रमण को रोकने का सबसे प्रभावी तरीका स्वयं को संक्रमण से बचाना है। अनावश्यक रूप से यातायात एवं सार्वजनिक साधनों का उपयोग में सावधानी बरतें तथा अति आवश्यक होने पर ही बाहर प्रवास पर जाएं। उन्होंने जानकारी दी है कि कोरोना वायरस के लिए शासन द्वारा जारी निर्देशनुसार जिला चिकित्सालय में आईसोलेशन वार्ड बनाया गया है तथा सभी जरूरी व्यवस्थायें सुनिश्चित की गई हैं।

कलेक्टर श्री संजीव कुमार झा ने नागरिकों से अपील करते हुए कहा कि सामाजिक कार्यक्रमों का आयोजन सादगीपूर्ण एवं सीमित लोगों की उपस्थिति में ही करें। कोरोना वायरस से प्रभावित होने संबंधी लक्षण जैसे सर्दी-खांसी के साथ तेज बुखार, सिरदर्द, गले में खराश होने पर नजदीकी स्वास्थ्य केन्द्र में अपना स्वास्थ्य परीक्षण करायें। परीक्षण उपरांत वायरस से प्रभावित पाये जाने पर घबराने की जरूरत नहीं है बल्कि सही समय पर उपचार द्वारा इससे बचाव सम्भव है। उन्होंने बताया कि वायरस के फैलने के प्रमुख कारणों की बात करें तो संक्रमित व्यक्ति के खांसने, छींकने से हवा के माध्यम से, संक्रमित व्यक्ति के सम्पर्क में आने, हाथ मिलाने के बाद स्वयं के आंख या नाक को छूने से यह वायरस फैलता है। 

बचाव हेतु संक्रमित व्यक्ति के निकट आने से बचें, अपने हाथों को साबुन से बार-बार धोयें तथा आंख एवं नाक को छूने से बचें। कलेक्टर ने नागरिकों से कहा कि यदि आपके आस-पास गांव एवं मोहल्ले में कोई व्यक्ति विदेश यात्रा कर वापस आया हो तथा उनमें सर्दी-खांसी तथा कोरोना वायरस संक्रमण के लक्षण दिखाई दें, इसकी सूचना तत्काल स्वास्थ्य अधिकारियों को दें। उन्होंने कहा कि सोशल मीडिया के माध्यम से फैलाये जा रहे भ्रामक जानकारियों पर ध्यान न दें तथा न ही उसे आगे फाॅरवर्ड करें। अनावश्यक रूप से डर फैलाने तथा भ्रामक जानकारियों का प्रचार-प्रसार करते पाये जाने पर कार्यवाही की जा सकती है। उन्होंने कहा कि कोरोना वायरस की स्थिति को लेकर राज्य स्तर प्रतिदिन स्वास्थ्य विभाग द्वारा बुलेटिन जारी किया जा रहा है। कोरोना वायरस से संबंधित सहायता के लिए हेल्प लाईन नम्बर 104 पर 24 घंटे जानकारी प्राप्त की जा सकती हैं। इसके अलावा राज्य सर्विलास ईकाई के हेल्पलाईन नम्बर 07712235091 पर कार्यालयीन समय में फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook