बेमेतरा : कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेेमेतरा में चार दिवसीय मशरूम उत्पाद प्रशिक्षण प्रगति पर
बेमेतरा : चार दिवसीय मशरूम उत्पादन प्रशिक्षण तकनीक में आज ग्राम पंचायत कुमही से 09 स्वसहायता समूह, रामपुर से 01 स्वसहायता समूह से पदाधिकारी एवं सदस्य प्रशिक्षण में शामिल हुए। इस प्रशिक्षण में स्वयं करके सिखने की पद्वति से इनको प्रशिक्षण दिया गया।

यह प्रशिक्षण बेरला ब्लाक को मशरूम बाहुल्य उत्पादक ब्लाक में विकसित करने के लिए वृहद रूप में दिया जा रहा है। स्वसहायता समूहों के महिलाओं केा समन्वित पोषण बाड़ी के विकास के लिए भी प्रशिक्षित किया गया जिससे महिलाओं केा प्रतिदिन कम से कम 500 से 1000 रूपये की आमदनी हो सके।

इन महिलाओं को प्रशिक्षण के दौरान घर में मशरूम उत्पादन की शुरूआत करने के लिए आधा किलो मशरूम व थैली मुफ्त में दिया गया है। साथ ही आज मशरूम से पकोडे़ तैयार करने का भी प्रशिक्षण दिया गया।
इस मशरूम प्रशिक्षण को कृषि महाविद्यालय, रायपुर के वरिष्ठ वैज्ञानिक डाॅ. हरविदंर सिंग ने विशेष रूप से संचालित किया। यह पूरा प्रशिक्षण कृषि महाविद्यालय एवं अनुसंधान केन्द्र, बेमेतरा के अधिष्ठाता, डाॅ. के. पी. वर्मा के देख-रेख में सम्पन्न हो रहा है।
Leave A Comment