बलरामपुर : मुख्यमंत्री से प्राप्त दिशा-निर्देशों पर कलेक्टर ने आवश्यक कार्यवाही करने के दिये निर्देश
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला प्रवास के दौरान कृषकों, विभिन्न समाज संगठनों के प्रतिनिधि मण्डल से मुलाकत की और मुख्यमंत्री श्री बघेल को ज्ञापन सौंप कर विभिन्न विभागों सें संबंधित जनकल्याणकारी मांग रखी थी।
मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने कलेक्टर श्री श्याम धावड़े को संबधित मांगों के निराकरण हेतु आवश्यक निर्देश दिये थे। कलेक्टर ने मुख्यमंत्री से प्राप्त दिशा-निर्देश के आधार पर संबंधित विभाग के प्रमुखों को की गई मांगों पर आवश्यक कार्यवाही कर 15 दिवस के भीतर पालन प्रतिवेदन प्रस्तुत करने के निर्देश दिये हैं।
ज्ञातव्य है कि गत् दिवस मुख्यमंत्री भूपेश बघेल जिला प्रवास पर थे। प्रवास के दौरान मुख्यमंत्री के द्वारा जिले में कृषकों से धान खरीदी केन्द्रों में मक्का क्रय करने हेतु तत्काल कार्यवाही करने, विकासखण्ड वाड्रफनगर, रामचन्द्रपुर, शंकरगढ़ में जाति प्रमाण पत्र के लंबित आवेदनों को 15 दिवस के भीतर निराकरण करने, वन अधिकार पत्र के लंबित प्रकरणों का शीघ्र निराकरण, बच्छराजकंुवर धाम हेतु बच्छराजकुंवर ट्रस्ट का गठन करने, जिला मुख्यालय में अन्य पिछड़ा वर्ग के विद्यार्थियों के लिए छात्रावास भवन का निर्माण, सभी विकासखण्ड मुख्यालय में विवाह एवं अन्य कार्यक्रम/समारोह हेतु वृहत आकार के सामुदायिक भवन का निर्माण, विकासखण्ड कुसमी में उराॅव भवन का बाउन्ड्रीवाॅल तथा जिले में मक्का प्रसंस्करण की स्थापना शीघ्र करने के निर्देश दिये गये हैं।
Leave A Comment