बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल ने की अधिकारियों से मुलाकात
बलरामपुर : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल जिला प्रवास के दौरान जिला मुख्यालय बलरामपुर स्थित न्यू सर्किट हाउस में अधिकारियों से मुलाकात की। मुख्यमंत्री ने सभी अधिकारियों से उनका परिचय प्राप्त किया।

उन्होंने बड़ी ही आत्मीयता और सरल, सहज रूप में अधिकारियों कर्मचारियों के बीच बैठकर उनका पारिवारिक हाल-चाल जाना। मुख्यमंत्री श्री बघेल ने सभी को अपनी हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं देते हुए जिले में बेहतर कार्य करने के लिए प्रोत्साहित किया।

इस अवसर पर प्रभारी श्री उमेश पटेल, स्कूल शिक्षा मंत्री डाॅ. प्रेमसाय सिंह टेकाम, खाद्य मंत्री श्री अमरजीत भगत, सरगुजा विकास प्राधिकारण के उपाध्यक्ष श्री बृहस्पत सिंह, संसदीय सचिव श्री चिंतामणी महाराज, सरगुजा संभाग आयुक्त सुश्री जेनेविवा किन्डो, सरगुजा आईजी श्री रतन लाल डांगी, कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. उपस्थित थे।
Leave A Comment