ब्रेकिंग न्यूज़

 बलरामपुर : जनपद पंचायत बलरामपुर में हुआ स्थायी समितियों का गठन, 8 समितियों के लिए चुने गये सभापति एवं सदस्य
बलरामपुर 13 मार्च : त्रिस्तरीय पंचायत चुनाव के परिणामों की घोषणा के पश्चात् जनपद पंचायत बलरामपुर के अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष की निर्वाचन की प्रक्रिया सम्पन्न हुई थी। नव निर्वाचित अध्यक्ष एवं उपाध्यक्ष के निर्वाचन पश्चात् जनपद पंचायतों में स्थायी समितियों का गठन किया जाता है। इसी क्रम में जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए 08 समितियों हेतु सदस्यों का निविर्रोध निर्वाचन सम्पन्न हुआ। अध्यक्ष श्री विनय सिंह पैंकरा एवं उपाध्यक्ष श्री भानू प्रकाश दीक्षित की उपस्थिति में सभी समितियों के सभापति एवं सदस्यों का चुनाव किया गया। ज्ञात है कि त्रिस्तरीय पंचायती राज अधिनियम में समितियों के गठन का प्रावधान है। गठित होने वाली समितियों में जनपद पंचायत से निर्वाचित जनप्रतिनिधियों को शामिल किया जाता है। 

जनपद पंचायत बलरामपुर के लिए सामान्य प्रशासन समिति, शिक्षा स्थायी समिति, महिला एवं बाल विकास समिति, कृषि स्थायी समिति, वन स्थायी समिति, संचार एवं सकर्म समिति, स्वच्छता समिति, सहकारिता एवं उद्योग समिति के सभापति एवं सदस्यों का निर्वाचन किया गया। सभी  समितियां पंचायत से संबंधित विभिन्न कार्ययोजनाओं के लिए बैठक कर आवश्यक निर्णय लेगी। बैठक में उपस्थित सदस्यों द्वारा अविवादित फौती नामांतरण, पेंशन एवं व्यक्तिमूलक योजनाओं के निराकरण के लिए शिविर लगाने संबंधी प्रस्ताव पारित किया गया। जनपद पंचायत के अध्यक्ष श्री विनय सिंह पैंकरा ने बताया कि समितियों का शांतिपूर्ण गठन सम्पन्न हो गया है।

 उन्होंने कहा कि सभी जनप्रतिनिधि एवं समिति के सदस्यों ने प्रशासन के साथ मिलकर जनपद पंचायत बलरामपुर को आदर्श जनपद पंचायत बनाने का संकल्प लिया है। उन्होंने बताया कि जनपद पंचायत में चल रहे कार्यों की स्थिति के बारे में चर्चा कर बेेहतर क्रियान्वयन करेंगे। समिति में अपने-अपने दायित्वों के के निवर्हन में विकासमूलक कार्यों को प्राथमिकता देगी। इस अवसर पर मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री विनय गुप्ता एवं सर्व जनपद पंचायत सदस्य उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook