बलरामपुर : जिला निर्वाचन अधिकारी एवं राजनैतिक दलों की उपस्थिति में खोला गया वेयरहाउस
बलरामपुर : भारत निर्वाचन आयोग नई दिल्ली से प्राप्त निर्देशानुसार छत्तीसगढ़ प्रदेश के विभिन्न जिलों से ईव्हीएम मशीनों का स्थानांतरण असम राज्य किया जाना है। उक्त निर्देश के परिपालन में बलरामपुर-रामानुजगंज जिले से कुल 603 मशीनों का स्थानांतरण असम राज्य किया जावेगा।

वर्तमान में जिले के वेयरहाउस में 13 बैलट यूनिट तथा 653 कंट्रोल यूनिट उपलब्ध हैं। मशीन फिजिकल रूप से स्थानांतरित करने से पूर्व ईएमएस सॉफ्टवेयर में सभी मशीनों की स्कैनिंग की जावेगी। उक्त समस्त प्रक्रियाओं के पालन पश्चात मशीनों को असम राज्य के प्रतिनिधि को सौंपी जायेगी। मशीनों के स्कैनिंग कार्य हेतु कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री श्याम धावड़े तथा राजनैतिक दलों की उपस्थिति में वेयरहाउस खोला गया। पूरे प्रक्रिया के दौरान उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री बालेश्वर राम, सहायक प्रोग्रामर आशीष द्विवेदी, भाजपा के प्रतिनिधि श्री दिलीप सोनी, जिला कांग्रेस के प्रतिनिधि श्री रिपुजीत सिंह सहित जिला निर्वाचन कार्यालय के अधिकारी/कर्मचारी उपस्थित थे।
Leave A Comment