ब्रेकिंग न्यूज़

  बेमेतरा : आत्मा योजना से जुड़कर महिला स्व सहायता समूह द्वारा मशरूम उत्पादन  बना आय का जरिया

  बेमेतरा : एक्सटेंशन रिफाम्र्स (आत्मा) योजनांतर्गत मशरूम उत्पादन का प्रशिक्षण एवं मशरूम स्पाॅन, फार्मेलिंन, कार्बेंडाजिम, पाॅलीथिन आदि सामग्री प्रदान किया गया। कृषि विभाग के अधिकारियों द्वारा मार्गदर्शन प्राप्त हुआ।

No description available.

जय गंगा मैया महिला स्व-सहायता समूह ग्राम बिलई निवासी ने बताया कि मेरा नाम श्रीमती रीना साहू पति श्री अशोक साहू ग्राम-बिलई ,वि.ख. बेमेतरा की रहने वाली हूॅ।

पहले मै सिर्फ एक साधारण गृहणी थी, फिर कृषि विभाग के अधिकारियों के संपर्क में आकर मै एवं मेरे साथ अन्य महिलाएं एक्स.रिफाम्र्स (आत्मा) योजनांतर्गत कृषक अभिरूची समूह (एफआईजी) जुड़ी ,जिसमें हमें मशरूम  उत्पादन का प्रशिक्षण दिया गया एवं मशरूम उत्पादन के लिए मशरूम स्पाॅन, फार्मेलिंन, कार्बेंडाजिम, पाॅलीथिन आदि सामग्री दी गई जिससे हम लोग मशरूम उत्पादन का कार्य कर रहे है।

लाॅकडाउन के दौरान आत्मा योजनान्तर्गत लाॅकडाउन का पालन करते हुए हम लोग कड़ी मेहनत से सफलतापूर्वक मशरूम का उत्पादन कर रहे है, जिसमें हमे 75 किग्रा मशरूम का उत्पादन हुआ है, जिसे बेचकर 15 हजार रू. की आमदानी हुआ है। कोरोना वायरस कोविड-19 संकट के समय हमे मशरूम उत्पादन से आर्थिक सहायता मिली है और इस प्रकार हमारे परिवार की आर्थिक स्थिति में सुधार हुआ है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook