ब्रेकिंग न्यूज़

 सूरजपुर : शोक संतप्त जताने पंहुचे गुरुद्वारा कमेटी अध्यक्ष्य व सदस्य पार्वतीपुर
केबिनेट मंत्री श्री भगत व उनके परिवार के सदस्यों से मुलाकात कर अर्पित की श्रद्धांजलि

सूरजपुर 13 मार्च : आज प्रदेष के खाद्य केबिनेट मंत्री श्री अमरजीत भगत के पिता की उपचार के दौरान हुए निधन के बाद उनके गृह ग्राम पार्वतीपुर में पैतृक आवास पर शोक कार्यक्रम पारंपरिक रीतिरिवाजो से किया जा रहा है। मंत्री श्री भगत के पिता के निधन उपरांत शोक की बेला में उन्हे व परिवारजनों को संत्वना व्यक्त करने के साथ श्रद्धांजलि देने के लिए प्रदेष सहित आसपास के क्षेत्रों से वरिष्ठ जनप्रतिनिधी, सामाजिक प्रतिनिधी, राज्य सरकार के मंत्री एवं विभिन्न विभागों के आलाधिकारी हर दिन पंहुच रहे है।

इसी क्रम आज अम्बिकापुर गुरुद्वारे की ’’गुरु सिंग सभा समिति’’ के अध्यक्ष नवराज सिंह बाबरा के साथ समिति सदस्यों ने कैबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से उनके पैतृक ग्राम पार्वतीपुर में मुलाकात की। मंत्री अमरजीत भगत के पैतृक निवास पर उनके पिताजी के निधन पर श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गुरू सिंग सभा समिति के सदस्यों ने ईश्वर से दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। साथ ही देवेंद्र बहादुर सिंह (विधायक बसना), अनुराग सिंहदेव (प्रदेश मंत्री भाजपा), सिद्धनाथ पैकरा (पूर्व विधायक सामरी) छत्तीसगढ़ स्टेट वेयरहाउसिंग कारपोरेशन के महाप्रबंधक अलेक्स पॉल मेमन एवं जिला पंचायत सदस्य शषि सिंह ने भी मंत्री अमरजीत भगत से मुलाकात कर उनके पिता की दिवंगत आत्मा की शांति हेतु प्रार्थना की। केबिनेट मंत्री अमरजीत भगत से सांत्वना देने के लिए स्थानीय व आसपास के जनप्रतिनिधियों एवं उनके स्थानीय मित्रों ने भी उनसे मुलाकात की।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook