ब्रेकिंग न्यूज़

 महासमुन्द : नजूल भूमि के स्थाई पट्टों का भौतिक सत्यापन करने के लिए दल गठित
महासमुन्द 13 मार्च : छत्तीसगढ़ राजस्व एवं आपदा प्रबंधन विभाग द्वारा महासमुन्द पटवारी हल्का नम्बर 42 के नगरीय क्षेत्र में विभिन्न प्रयोजनों के लिए स्थायी पट्टे प्रदाय किये गए है। कार्यालय कलेक्टर भू-अभिलेख शाखा से प्राप्त जानकारी के अनुसार ऐसे मामलें जिसमें पट्टा अवधि समाप्त हो गयी है एवं पट्टो का नवनीकरण नहीं हुआ है, मेंटिनेंस खसरा वर्ष 1958-59 में प्रविष्टि के आधार पर नजूल भूमि का भौतिक सत्यापन के लिए अधीक्षक, सहायक अधीक्षक  भू-अभिलेख एवं राजस्व निरीक्षक, भृत्यों को अतिरिक्त पट्टों की भूमि के लिए भौतिक सत्यापन दल का गठन किया गया है। इनमें शीट नम्बर 12, स्टेशनपारा 13 एवं 14, गंजपारा, सिनेमापारा के लिए भू-अभिलेख शाखा के अधीक्षक श्री आदित्य कुंजाम, तहसील कार्यालय के राजस्व निरीक्षक श्री संजय शेल्के एवं श्री गणेश राम यदु, भू-अभिलेेख शाखा के चैनमेन श्री अमरदास वैष्णव एवं भृत्य श्री नागेश कुमार ध्रुव शामिल है। 

इसी प्रकार शीट नम्बर 15, बेलदारपारा एवं शीट नम्बर 16 पुराना मछली बाजार के लिए भू-अभिलेख शाखा के सहायक अधीक्षक श्री सुरेन्द्र सिंह ध्रुव, राजस्व निरीक्षक श्री नेहरू बघेल एवं श्री बोधन सिंह ध्रुव, भृत्य श्री दीपक राय एवं श्री टीकम नागेश शामिल है। इसके अलावा शीट नम्बर 17, 18 स्टेशनपारा एवं शीट नम्बर 16 पुराना मछली बाजार, शीट नम्बर 27, 28 गुड़रूपारा के लिए सहायक अधीक्षक श्री उपेन्द्र बाघमार, राजस्व निरीक्षक श्री पुरूषोत्तम बरिहा एवं श्री दौलत ठाकुर, भृत्य श्री संतोष चक्रधारी एवं श्री रघुवीर ध्रुव शामिल है। इन अधिकारी-कर्मचारियों को सभी नजूल भूमि का स्थाई पट्टों का भौतिक सत्यापन कर भौतिक सत्यापन कर प्रमाणित दस्तावेज व नजरी नक्शा, पंचनामा सहित बिन्दुवार जाॅच प्रतिवेदन सात दिवस के भीतर प्रस्तुत करने को कहा है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook