ब्रेकिंग न्यूज़

 कोरिया : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक
शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कर्मचारी नियुक्त

कोरिया : छत्तीसगढ़ विधानसभा शीतकालीन सत्र 21 दिसंबर 2020 से 30 दिसंबर 2020 तक संचालित होना है। कलेक्टर श्री एस एन राठौर ने शासकीय अवकाश के दिनों में विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित किये जाने हेतु कर्मचारियों की नियुक्ति की है।

जिसके अनुसार 12 दिसंबर को जिला निर्वाचन कार्यालय के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री अभिषेक सिंह एवं भृत्य श्री विश्वास साहू, 13 दिसंबर को सहायक आयुक्त कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दयाशंकर साहू एवं भृत्य श्री ठाकुर प्रसाद, 18 दिसंबर को राजस्व विभाग कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री फारूक मो0 अंसारी एवं भृत्य श्री नेतुराम, 19 दिसंबर को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री दिव्य कुमार राजवाड़े एवं चैनमेन श्री अर्जुन, 20 दिसंबर को श्रम विभाग के डाटा एन्ट्री आपरेटर श्री संतोष त्रिपाठी एवं राजस्व विभाग के भृत्य श्री फबियानुस बड़ा, 25 दिसंबर को राजस्व विभाग के सहायक ग्रेड-03 श्री चन्द्रेश शर्मा एवं जिला खनिज न्यास विभाग के डाक रनर श्री ब्रिजेश साहू तथा 27 दिसंबर को भू-अभिलेख कार्यालय के सहायक ग्रेड-03 श्री रामेश्वर द्विवेदी एवं भृत्य श्री विजय दाहिया विधानसभा प्रश्नों के उत्तर समय-सीमा में भेजने के लिए कार्यालय में कार्यालयीन समय पर उपस्थित होकर कार्य सम्पादित करेंगे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook