ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : विधानसभा सत्र 21 दिसम्बर से प्रारंभ
कलेक्टर ने विधानसभा प्रष्नों के त्वरित निराकरण के लिए लगाई अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी

बलरामपुर : छतीसगढ़ विधानसभा रायपुर के अधिसूचना के अनुसार छत्तीसगढ़ पंचम विधानसभा का नवम् सत्र सोमवार 21 दिसम्बर 2020 से प्रारंभ होना नियत है।
 
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े के द्वारा विधानसभा सत्र 2020 के दौरान जिले से संबंधित प्राप्त प्रष्नों के त्वरित निराकरण के लिए अधिकारी/कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। जिसमंे अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर को नोडल तथा डिप्टी कलेक्टर श्री बालेष्वर राम को सहायक नोडल अधिकारी बनाया गया है।

कलेक्टर द्वारा जारी आदेष में विधानसभा सत्र 2020 सम्पूर्ण कार्यालयीन एवं अवकाष दिवस  में प्राप्त प्रष्नों को संबंधित कार्यालय प्रमुखों को प्रेषित करना एवं प्राप्त प्रष्नोत्तर को शासन को समयावधि में प्रेषित कर पंजी संधारण करने हेतु प्रभारी अधीक्षक श्री जे.एस.भारती एवं सहायक गे्रड-02 श्री षिवषंकर प्रजापति की ड्यूटी लगाई गयी है।

इसी प्रकार 06 दिसम्बर 2020 रविवार को सहायक गे्रड-02 श्री विक्की सोनवानी, सहायक गे्रड-03 श्री धर्मजीत मरकाम, अर्दली श्री मुख्तार अहमद, द्वितीय शनिवार 12 दिसम्बर 2020 को सहायक ग्रेड-02 श्री प्रकाष केरकेट्टा, सहायक ग्रेड-03 अनिल सिंह धुर्वे, भृत्य श्री काबिल हुसैन, 13 दिसम्बर 2020 रविवार को सहायक गे्रड-02 श्री मदन प्रजापति, श्रीमती फूलेष्वरी प्रजापति, सहायक ग्रेड-03 श्री अरविन्द कुमार कुजूर, सुश्री निरूपमा सिंह, भृत्य श्री सद्दाम अंसारी एवं श्रीमती लक्ष्मी, 19 दिसम्बर 2020 शनिवार को सहायक गे्रड-03 श्रीमती अर्जना मिंज, स्टेनो टायपिस्ट सुश्री अंजनी भगत, भृत्य श्री सुरेन्द्र लकड़ा, 20 दिसम्बर 2020 रविवार को सहायक गे्रड-02 श्री राय सिंह पोया, सहायक गे्रड-03 श्री राजेष भगत, भृत्य श्री गजेन्द्र पटेल, 25 दिसम्बर को सहायक गे्रड-02 श्री षिवकुमार राम, सहायक गे्रड-03 राजु गुप्ता, भृत्य श्री करिमन पाल तथा 27 दिसम्बर 2020 को सहायक ग्रेड-02 श्री उमेष गुप्ता, सहायक ग्रेड-03 श्री कुलदीप दास तथा भृत्य श्री बन्धु राम को ड्यूटी सहयोग कार्य में लगाई गयी है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook