ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर:  वर्चुअल मैराथन 13 दिसम्बर को सोषल मीडिया पर दौड़ते हुए वीडियो बनाकर करना होगा अपलोड
बलरामपुर: छत्तीसगढ़ शासन खेल एवं युवा कल्याण विभाग, छत्तीसगढ़ रायपुर द्वारा प्राप्त जानकारी के अनुसार ‘‘नवा छत्तीसगढ़’’ के 2वर्ष पूर्ण होने पर 13 दिसम्बर 2020 को राज्य भर में एक साथ वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जाना है। इसी तारतम्य में छत्तीसगढ. शासन द्वारा निर्देषित तथा कलेक्टर श्री श्याम धावडे़ के मार्गदर्षन में जिला प्रषासन बलरामपुर-रामानुजगंज तथा खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के संयुक्त तत्वाधान में कोविड-19 के दिषा निर्देषों का पालन करते हुए जिला स्तरीय वर्चुअल मैराथन का आयोजन किया जायेगा। जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का ने बताया कि वर्चुअल मैराथन दौड़ के प्रतिभागी किसी भी स्थान पर समूह में एकत्रित नहीं होंगे। प्रतिभागी घर/पार्क/मैदान/रोड या किसी अन्य सुरक्षित स्थान पर सोषल डिस्टेंसिंग का पालन कर दौड़ते हुए अपनी 20 से 30 सेंकेड का वीडियों फोटो हैषटैंग के साथ फेसबुक, ट्विटर, इंस्टाग्राम जैसे सोषल मीडिया पर अपलोड कर सकते है। फोटो एवं वीडियो का अपलोड करने का समय 13 दिसम्बर 2020 को प्रातः6.00 बजे से 11 बजेे तक निर्धारित किया गया है।
 
वर्चुअल मैराथन हेतु 04 दिसम्बर 2020 से 10 दिसम्बर 2020 तक http://jansampark.cg.gov.in,http://dprcg.gov.in या  http://sportsyw.cg.gov.in जनसंपर्क विभाग एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के वेबसाइट में उपलब्ध लिंक पर क्लिक कर प्रतिभागी अपना पंजीयन आॅनलाईन कर सकते हैं। प्रभारी खेल अधिकारी श्री मारकुष कुजूर से प्राप्त जानकारी के अनुसार जिले से पंजीयन करवाने वाले प्रथम 300 से 500 प्रतिभागियों को प्रोत्साहन हेतु टी-षर्ट का वितरण किया जाना है। इसके अलवा इच्छुक प्रतिभागी जो मैराथन दौड़ में भाग लेना चाहते हैं,  http://sportsyw.cg.gov.in लिंक में जाकर सामने एवं पीछे के तरफ टी-षर्ट में प्रिंट किए जाने वाले डिजाइन की फोटो प्रिंट आउट कर अपने किसी भी सफेद टी-षर्ट में चिपका कर 13 दिसम्बर 2020 को दौड़ते हुए वीडियों एवं फोटो उपरोक्त हैषटैग के साथ सोषल मीडिया पर अपलोड कर सकते है। कलेक्टर बलरामपुर के आदेषानुसार वर्चुअल मैराथन का आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न किये जाने हेतु जिला षिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का बलरामपुर एवं खेल एवं युवा कल्याण विभाग के प्रभारी अधिकारी श्री मारकुस कुजूर को नोडल अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्चुअल मैराथन से संबंधित अधिक जानकारी के लिए कार्यालय खेल एवं युवा कल्याण विभाग बलरामपुर के प्रभारी खेल अधिकारी श्री मारकुस कुजूर के मोबाईल नम्बर 9584113737 एवं 7354355659 पर कार्यालयीन समय में संपर्क किया जा सकता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook