ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने किया कार्यालयों के उपस्थिति पंजी का निरीक्षण
No description available.
 
6 कार्यालय बंद एवं 78 कर्मचारी अनुपस्थित

बंद कार्यालय प्रमुखों एवं अनुपस्थित कर्मचारियों को कारण बताओं नोटिस जारी

बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े द्वारा 02 दिसम्बर 2020 को प्रातः 10.30 बजे संयुक्त जिला कार्यायल भवन में संचालित सभी कार्यालयों एवं उपस्थिति पंजी का आकस्मिक निरीक्षण किया गया। निरीक्षण के समय 6 कार्यालय बंद एवं 78 कर्मचारी बिना अवकाष हेतु आवेदन के अनुपस्थिति पाये गये। उक्त कृत्य छ0ग0 सिविल सेवा आचरण नियम 1965 के नियम-7 का स्पष्ट उल्लंघन हैं।

जिस पर कलेक्टर ने कार्यालयीन समय पर बिना सूचना के अनुपस्थित रहने वाले कर्मचारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है तथा तीन दिवस के भीतर स्वयं उपस्थित होकर जवाब प्रस्तुत करने हेतु निर्देषित किया गया है। जवाब समय पर एवं संतोषप्रद नहीं पाये जाने की स्थिति मे नियमानुसार अनुपस्थिति दिनांक 02 दिसम्बर 2020 एक दिवस का कार्य नहीं वेतन नहीं से अवरूद्ध की कार्यवाही की जावेगी, जिसके लिए आप स्वयं जिम्मेदार होंगे।

निरीक्षण के दौरान जिला अंत्याव्यवसायी, श्रम, आबकारी, सहकारिता, साक्षर भारत एवं जिला निर्वाचन कार्यालय बंद पाया गया। अनुपस्थित कर्मचारियों में जिला कार्यालय की सहायक ग्रेड -03 श्रीमती जसिन्ता कुजूर, अर्दली श्री मुखतार अहमद, भृत्य श्री सुरेन्द्र लकड़ा, श्रीमती ईलीसबा तिर्की, श्री हेमन्त खेस, उद्यान विभाग के श्रीमती मंजु देवी, श्री रामबधन, श्री रूबेन लकड़ा, श्रीमती मुन्नी लकड़ा, जिला कोषालय के सहायक ग्रेड-03 श्री संदिप पाल, सिविल सप्लाई काॅर्पोरेषन विभाग के सहायक प्रबंधक श्री यु.एस. भट्ट, वरिष्ठ सहायक श्री महान सिंह परस्र्ते, लेखापाल सुश्री साक्षी दुबे, सहायक प्रोग्रामर श्री विषिष्ट यादव, कनिष्ट सहायक श्री षिवकुमार श्रीवास, श्री जेम्स बर्वा, श्री चन्द्रबली राम, श्री नारायण साहू, श्री वीरसाय, श्री रामलाल चैधरी, श्री रविन्द्र मिंज, तुलावटी श्री रामनारयण बारी, जिला विपणन कार्यालय के सहायक लेखा अधिकारी श्री अनंत वतन कुजूर, क्षेत्र सहायक श्री आर.एन. तिवारी, श्री विनय कुमार चैहान, श्री अमित कुमार, भृत्य श्री लक्ष्मी यादव, दैनिक वेतन भोगी कर्मचारी श्री विष्णु प्रसाद त्रिपाठी, श्री सुनिल गुप्ता, धान खरीदी सहायता केन्द्र के खाद्य निरीक्षक श्री सुदीप पाल, सहायक ग्रेड-03 श्री देवनाथ राम, श्री गौतम सरदार, श्री अरविन्द सिंह, भृत्य श्री अभिषेक पटेल, उद्यान विभाग के एसएचडीओ श्री डी.के़ सिंह, आरएचईओ सुश्री सुरंजना बड़ा, श्री विक्रान्त कुमार, सहायक ग्रेड-02 श्री आर.एस.सोनवारी, सहायक ग्रेड-03 श्री षिवलाल चरगट, वाहन चालक श्री देवचन्द्र राम, वाॅचमैन श्री नरेन्द्र सिंह, महिला बाल विकास कार्यालय के अधीक्षक श्री डी.एम.तिर्की, पीओ श्रीमती सुमित्रा सिंह, सहायक ग्रेड-03 श्री राजू गुप्ता, श्री दिनेष डहरीया, श्री सत्यनारायण यादव, सीपीओ श्री विकास गुप्ता, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री अखिलेष साहू, एसडब्ल्यु श्री दानिष अंसारी, एडीओ श्री दिनेष कुषवाहा, ओआरडब्ल्यु श्री जितेन्द्र कुमार यादव, श्री विजय कुमार यादव, श्रीमती राजदेवी पैंकरा, सांख्यिकी विभाग के सहायक सांख्यकी अधिकारी श्री एल.आर पैंकरा, श्री एम.पी.कुजूर, श्रीमती वीरकुमार बखला, संरक्षण श्री धर्मपाल सिंह, डाटा एण्ट्री आॅपरेटर श्री राजेन्द्र कुमार, श्री दीपक कुमार सिन्हा, वाटरमैन श्री नील कमल, पशु पालन विभाग के वाहन चालक श्री देवलाल ओएमा, श्री कामेष्वर प्रजापति, भृत्य श्री दिलीप लकड़ा, स्वीपर श्री मतराम एक्का, भू-अभिलेख कार्यालय के राजस्व निरीक्षक श्री लक्ष्मी प्रसाद खलखों, सहायक ग्रेड-03 श्री अर्पित पैकरा, परियोजना कार्यालय राजिव गांधी षिक्षा मिषन के एपीसी श्री बसंत कुमार सिंह, लेखापाल अनुपकुमार पाण्डेय, वाहन चालक श्री राकेष कुमार गुप्ता, खाद्य विभाग के सहायक प्रोग्रामर श्री विनित पाण्डेय, सहायक ग्रेड-03 श्री कुलदीप मिंज, श्री षिवप्रसाद, वाहन चालक श्री बिरन सिंह, एआरओ श्री अरविन्द कुमार साय, भृत्य श्री जीवनदास, मछली पालन विभाग के सहायक गे्रड-03 श्री रामसूरज साण्डिल्य, व्यापार एवं उद्योग कार्यालय के प्रबंधक श्री पी.आर खण्डेलवाल, कृषि विभाग के लेखापाल श्री राहुल गाईन को कारण बताओं नोटिस जारी किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook