ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : दिशा समिति की बैठक अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में-कलेक्टर

दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण आज, समय सीमा की बैठक संपन्न

 कोरिया 12 मार्च : कलेक्टर श्री डोमन सिंह की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के प्रथम तल स्थित सभाकक्ष में समय सीमा की बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि दिशा समिति की बैठक अप्रैल माह के प्रथम सप्ताह में होना प्रस्तावित है। उन्होंने विगत बैठक के पालन प्रतिवेदन की जानकारी लेते हुए संबंधितों को इस संबंध में आवश्यक निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राम वनगमन मार्ग के संबंध में राज्य शासन के वरिष्ठ अधिकारियों द्वारा हरचैका एवं सीतामढ़ी का दौरा करने की जानकारी दी तथा संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया कि इसमें कोई लापरवाही न हो।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों में कार्यक्रम आयोजित कर दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण कल 13 मार्च को किया जायेगा। इस कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण वितरण कार्यक्रम में जनप्रतिनिधियों के माध्यम से कुल 228 दिव्यांगों को 24 लाख 99 हजार 965 रूपये की राशि का मोटराईज्ड ट्रायसायकल, ट्रायसायकल, व्हीलचेयर, बैशाखी, श्रवण यंत्र, छड़ी एवं स्मार्ट केन दिया जायेगा। विकासखंड बैकुण्ठपुर में जनपद पंचायत कार्यालय के सभाकक्ष में 63, विकासखंड खडगवां के सामुदायिक भवन में 38, विकासखंड सोनहत के सामुदायिक भवन में 34, विकासखंड भरतपुर के सामुदायिक भवन में 45 एवं विकासखंड मनेन्द्रगढ़ के सामुदायिक भवन में 48 दिव्यांगों को कृत्रिम अंग एवं सहायक उपकरण का वितरण किया जायेगा। इसके लिए समाज कल्याण अधिकारी को सभी व्यवस्थाएं सुनिश्चित करने निर्देशित किया।

बैठक में कलेक्टर ने राज्य शासन द्वारा वजन त्यौहार के संबंध में जारी दिशानिर्देश से अवगत कराया और कहा कि जिले में 16 से 25 मार्च तक वजन त्यौहार आयोजित कराया जाना है। इस हेतु अधिकारियों की ड्यूटी लगाई गई है। इसी तरह उन्होंने मुख्यमंत्री कन्यादान योजना की समीक्षा करते हुए कहा कि जिले में सामूहिक विवाह 28 से 30 मार्च के तक कराया जायेगा। जिसमें 28 मार्च को मनेन्द्रगढ, बैकुण्ठपुर एवं सोनहत, 29 मार्च को भरतपुर एवं खडगवां तथा 30 मार्च को चिरमिरी में विवाह कराना प्रस्तावित है। योजना के तहत जिले के एकीकृत बाल विकास परियोजना बैकुण्ठपुर के 25, सोनहत के 17, भरतपुर के 25, मनेन्द्रगढ के 50 खडगवां के 35 एवं चिरमिरी के 10 सहित कुल 162 जोड़ों का विवाह कराने का लक्ष्य मिला है। सभी विवाहितों को विवाह पंजीयन प्रमाण पत्र जारी करने के भी निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने समस्त विभाग प्रमुखों को विधानसभा में चल रहे सत्र को सर्वोच्च प्राथमिकता देने के भी निर्देश दिये। इसी तरह उन्होंने राज्य शासन की 5 महत्वाकांक्षी योजनाओं जिनमें मुख्यमंत्री सुपोषण अभियान, मुख्यमंत्री वार्ड कार्यालय योजना, सार्वभौम पीडीएस, मुख्यमंत्री शहरी स्लम स्वास्थ्य योजना एवं मुख्यमंत्री हाट बाजार क्लिनिक योजना शामिल हैं, इनके बेहतर संचालन के विषय में संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की। उन्होंने कहा कि राज्य शासन की बहुत बड़ी राशि सुपोषण अभियान पर खर्च की जा रही है। व्यय का अनुमोदन पंचायतों से कराना है तथा सुपोषण पर हुए समस्त व्यय का रिकार्ड संधारित करना है।

इसी तरह कलेक्टर ने कहा कि स्थानीय व्यंजनों को प्रोत्साहित करने के लिए जिला स्तर पर गढ़ कलेवा बनाया जाना है। महिला समूह को इसकी जिम्मेदारी दी जायेगी। बैठक में उन्होंने एनजीटी के तहत सभी विभागों से कार्य प्रगति, विभाग में उल्लेखनीय कार्य, अनुपयोगी सामग्री हटाने आदि की जानकारी ली तथा अद्यतन जानकारी उपलब्ध कराने कहा। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिले के सभी विकासखण्डों के प्रत्येक ग्राम पंचायतों में तथा सभी नगरीय निकायों, तहसील तथा खण्ड स्तरीय कार्यालयों में भी सप्ताह में एक दिन होने वाले जनचैपाल की जानकारी लेते हुए स्थानीय स्तर पर समस्याओं के निराकरण के निर्देश दिये।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि गौठान समिति का नये सिरे से गठन किया जायेगा। बोर्ड परीक्षाओं को देखते हुए विद्युत विभाग के अधिकारी को निर्बाध विद्युत आपूर्ति करने एवं किसी भी परिस्थिति में विद्युत बंद नहीं होने देने के निर्देश दिये। इसी क्रम में उन्होंने स्वास्थ्य विभाग को कोरोना वायरस के संबंध में राज्य सरकार के दिशा निर्देशों से आमजनों को अवगत कराने तथा प्रचार-प्रसार करने कहा।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि जिला प्रशासन के द्वारा सड़क सुरक्षा के प्रति जिले की समस्त जनता को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से काॅलेज के विद्यार्थियों को हेलमेट जनजागरूकता हेतु शपथ दिलाया जायेगा। उन्होंने सभी शासकीय अधिकारियों को जगतपुर के ग्राम बारबांध में जाकर ग्रामीणों को शासकीय योजनाओं की जानकारी देने और उन्हें लाभान्वित करने के पूर्व में दिये गये निर्देश के पालन की जानकारी ली। उन्होंने महलपारा स्थित शासकीय स्कूल में आगामी शैक्षणिक सत्र से इंग्लिश मीडियम में पढ़ाई शुरू करने के संबंध में जानकारी प्राप्त की।

बैठक के दौरान बिहान कैन्टीन, नदियों को प्रदूषण मुक्त करने, विवाह पंजीयन की प्रगति, जेनेरिक दवाईयांे की उपलब्धता, सभी कार्यालयों में प्रतिदिन राष्ट्रगान कराने, पशुओ के कृत्रिम गर्भाधान, चारा कलेक्शन, वृध्दाश्रम में नियमित हेल्थ चेकअप, पेंशन, ऋण पुस्तिका सत्यापन, रात्रिकालीन कार्यालयों में सुरक्षा, जेल निरीक्षण, पेंच रिपेयर, आवास आबंटन, वन अधिकार पट्टा वितरण, किसान सम्मान निधि, एथेनाल निर्माण, जन्म, मृत्यु एवं विवाह प्रमाण पत्र, सड़क सुरक्षा सम्मान के अंतर्गत हेलमेट पहनने वाले दोपहिया वाहन चालकों का सम्मान करने, प्रधानमंत्री श्रम योगी मान धन योजना, स्कूल, छात्रावास, आश्रम का निरीक्षण, कौशल विकास, जिला अस्पताल में संध्या ओपीडी, श्रम पेंशन, लोक सेवा गारंटी, स्वच्छता अभियान, नशामुक्ति कार्यक्रम, प्लास्टिक यूज पर प्रतिबंध आदि की जानकारी प्राप्त की और संबंधितों को निर्धारित समय सीमा में पेंडिंग कार्य पूर्ण करने के निर्देश दिये। इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार सहित डिप्टी कलेक्टर, नगरीय निकाय के अधिकारी एवं विभिन्न विभागों के जिला स्तरीय अधिकारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook