ब्रेकिंग न्यूज़

महासमुन्द : जिले के दस हितग्राहियों के लिए स्वेच्दछानुदान स्वीकृत

महासमुन्द 12 मार्च : मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल द्वारा जिले के दस हितग्राहियों को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की है। इनमें ग्राम अतरझोला के श्री नारद रामकृष्ण, छिब्बरा के श्री शौकीलाल बरिहा, डुमरपाली के आरतो रावत, परसकोल के श्रीमती राममोहनी भोई, अमलीडीह के श्री सुन्दर लाल सिदार, तेलीबाॅधा के भोजराम खड़िया, कुकराडीह के कुमारी रूखमणी चेलक, तुमगाॅव के श्रीमती सोनारीन बाई, बोरिद के श्रीमती डिगेश्वरी एवं ग्राम बिरकोनी के श्री शत्रुघन लाल साहू को स्वेच्छानुदान राशि स्वीकृत की गयी है। 

स्वीकृत राशि प्राप्त करने के लिए संबंधितों को मतदाता फोटो परिचय पत्र, बैंक पासबुक, आधार कार्ड, स्वयं की दो फोटो एवं दस्तावेज संस्था का पंजीयन प्रमाण पत्र साक्ष्य के साथ संबंधित क्षेत्र के तहसील कार्यालय में तहसीलदार के पास प्रस्तुत करना होगा। स्वीकृत राशि का भुगतान आर.टी.जी.एस. के माध्यम से किया जाएगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook