ब्रेकिंग न्यूज़

  महासमुन्द : जिला प्रशासन के अभिनव पहल ‘‘नवजीवन’’ के तहत नवजीवन प्रतियोगिता का होगा आयोजन
महासमुन्द 12 मार्च : कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन के मार्गदर्शन में जिला प्रशासन के अभिनव पहल नवजीवन के अन्तर्गत नवजीवन प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसके तहत कैरम, चेस, निबंध एवं चित्रकला प्रतियोगिता का आयोजन किया जाएगा। इसका आयोजन ग्राम पंचायत, संकुल, विकासखंड एवं जिला स्तर पर होगा। नवजीवन प्रतियोगिता का आयोजन विभिन्न स्तरों पर अलग-अलग तिथियों में किया जाएगा।

इस संबंध में कलेक्टर श्री सुनील कुमार जैन ने बताया कि ग्राम पंचायत स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता आगामी 03 अप्रैल से 07 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए सरपंच, सचिव, रोजगार सहायक, स्थानीय ग्राम पंचायत स्तर के विद्यालयों के प्रधान पाठक-प्राचार्य, नवजीवन सखी - सखा एवं आॅगनबाड़ी कार्यकर्ता संयोजक होंगें। संकुल स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 09 अप्रैल से 13 अप्रैल 2020 तक आयोजित होगी। इसके लिए सरपंच (संकुल स्तर के ग्राम पंचायत स्तर के सरपंच), सचिव(संकुल स्तर के ग्राम पंचायत के सचिव), करारोपण अधिकारी, स्थानीय संकुल स्तर के विद्यालयों के प्रधान पाठक-प्राचार्य, संबंधित संकुल समन्वयक एवं पर्यवेक्षक आॅगनबाड़ी संयोजक होंगी।

इसी तरह विकासखंड स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 15 अप्रैल से 17 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए अनुविभागीया अधिकारी राजस्व, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत, तहसीलदार, विकासखंड शिक्षा अधिकारी, विकासखंड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक एवं विकासखंड चिकित्सा अधिकारी समन्वयक होंगे। जिला स्तर पर होने वाली नवजीवन प्रतियोगिता 27 अप्रैल से 28 अप्रैल 2020 तक आयोजित की जाएगी। इसके लिए मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत, जिला शिक्षा अधिकारी, सहायक आयुक्त आदिवासी विकास, जिला खेल अधिकारी, जिला कार्यक्रम अधिकारी और महिला एवं बाल विकास अधिकारी, जिला कार्यक्रम प्रबंधक(स्वास्थ्य विभाग), जिला परियोजना अधिकारी लोक शिक्षण समिति एवं नेहरू युवा केन्द्र संयोजक होंगे। इस प्रतियोगिता के लिए स्तर तय किए गए है, जिसमें प्राथमिक शाला स्तर, उच्च प्राथमिक शाला स्तर, हाई स्कूल एवं हायर सेकेण्ड्री शाला स्तर और ओपन स्तर निर्धारित किया गया है। ग्राम पंचायत स्तर से कैरम, चेस, चित्रकला एवं निबंध प्रतियोगिता में चयनित प्रथम एवं द्वितीय प्रतिभागी संकुल स्तर पर, संकुल स्तर से चयनित प्रतिभागी विकासखंड स्तर पर तथा विकासखंड स्तर से चयनित प्रतिभागी जिला स्तर पर अपना प्रतिनिधित्व करेंगे। इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन के लिए कलेक्टर श्री जैन ने संबंधित सभी अधिकारियों को आवश्यक दिशा निर्देश दिए हैं।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook