ब्रेकिंग न्यूज़

सूरजपुर : जिला पंचायत के स्थायी समिति सदस्य एवं सभापति निर्वाचित, जिला पंचायत के स्थायी समिति की बैठक संपन्न
सूरजपुर 12 मार्च : कलेक्टर श्री दीपक सोनी के निर्देषन में अपर कलेक्टर एवं पीठासीन अधिकारी श्री एस0एन0 मोटवानी की अध्यक्षता में एस0डी0एम0 श्री षिव कुमार बनर्जी, जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती राजकुमारी मराबी, उपाध्यक्ष श्री नरेष राजवाड़े, जिला मास्टर ट्रेनर श्री महेन्द्र पाण्डेय एवं जिला पंचायत सदस्यों की उपस्थिति में जिला पंचायत के स्थायी समिति के गठन के संबंध में बैठक संपन्न हुई।

बैठक में छत्तीसगढ़ पंचायत राज अधिनियम 1993 (क्रमांक 1 सन 1994) में प्रावधानित धारा-47 के साथ सहपठित छत्तीसगढ़ जनपद पंचायत तथा जिला पंचायत स्थायी समितियां (सदस्यों का निर्वाचन उनकी शक्तियां और कृत्य तथा सदस्यों का कार्यकाल और कामकाज के संचालन की प्रक्रिया) नियम, 1994 के अंतर्गत जिला पंचायत के स्थायी समिति का सदस्य एवं सभापति निर्वाचित किया गया। जिसमें कृषि स्थायी समिति अनिता चेरवा, गीता सत्यानारायण पप्पु जायसवाल, बिहारी लाल कुलदीप, सुहागवती राजवाडे़, षिक्षा स्थायी समिति बिहारी लाल कुलदीप, लवकेष रामसेवक पैकरा, लक्ष्मी राजवाडे़, संचार तथा संकर्म समिति उषा सिंह, दुर्गा संतोष सार्थी, महेष्वर पैकरा, शषि सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति अजय श्याम, अनिता चेरवा, मंजू संतोष मिंज, लवकेष रामसेवक पैकरा, वन समिति अजय श्याम, उषा सिंह, मंजू संतोष मिंज, सुहागवती राजवाड़े, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति उषा सिंह, दुर्गा संतोष सारथी, लक्ष्मी राजवाडे़, सुहावती राजवाडे़, स्वच्छता समिति दुर्गा संतोष सार्थी, मंजू संतोष मिंज, लक्ष्मी राजवाडे़, शषि सिंह, गौठान समिति अनिता चेरवा, बिहारी लाल कुलदीप, महेष्वर पैकरा, शषि सिंह को निर्वाचित किया गया है। इसी क्रम में (दो समिति सामान्य प्रषासन समिति, षिक्षा समिति को छोड़कर) प्रत्येक समिति के लिये एक सभापति कृषि समिति सुहागवती राजवाडे़, संचार तथा संकर्म समिति उषा सिंह, सहकारिता और उद्योग समिति अनिता चेरवा, वन समिति मंजू संतोष मिंज, गौठान समिति बिहारी लाल कुलदीप, स्वास्थ्य एवं महिला बाल विकास समिति दुर्गा संतोष सारथी, स्वच्छता समिति शषि सिंह का निर्वाचन किया गया।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook