ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुर : कलेक्टर पहुंचे जशपुर के ग्राम गिरांग गोबर गैस सयंत्र की जानकारी लेने सुरेखा से जाना गोबर गैस के उपयोग की जानकारी

 जशपुर : कलेक्टर श्री महादेव कावरे ने जशपुर विकासखंड के ग्राम गिरांग पहुंचकर गोबर गैस के हितग्राही सुरेखा टोप्पो से मुलाकात की। उन्होनें सुरेखा से गोबर गैस की कार्यविधि जानकारी लेते हुए उसके उपयोग के बारे में पूछा। सुरेखा ने कलेक्टर को जानकारी देते हुए बताया उनके सहित 10 परिवार द्वारा गोबर गैस का उपयोग खाना पकाने में किया जा रहा है।

सभी के घरों में गोबर गैस की पाईपलाईन बिछाकर रसोई में गैस कनेक्शन दिया गया है। उनके साथ ही अन्य घर के सदस्यों द्वारा संयंत्र में प्रतिदिन गोबर डाला जाता है। उन्होंने बताया कि वे सब प्रतिदिन दो से ढाई घंटे गैस का उपयोग खाने पकाने में करते है। गोबर गैस का उपयोग बहुत ही सरल है।

इससे उन्हें काफी सुविधा मिली है। अब उन्हें गैस समाप्त होने की चिंता नहीं रहती।  इस अवसर पर पुलिस अधीक्षक जशपुर श्री बालाजी राव, सीईओ जिला पंचायत श्री के एस मंडावी, सीईओ जनपद पंचायत जशपुर श्री प्रेम सिंह मरकाम सहित अन्य अधिकारी कर्मचारी उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook