कोरिया : “पढ़ना लिखना अभियान“, प्रथम चरण में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ, खड़गवां व सोनहत की 87 ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर के 8 वार्डो में
कोरिया : जिला षिक्षा अधिकारी ने बताया कि केन्द्र प्रवर्तित “पढ़ना लिखना अभियान“ की स्वीकृति वर्ष 2020-21 से प्रदान की गई है। अभियान के अंतर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के सर्वेक्षित असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है।
जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण के माध्यम से अभियान का कियान्वयन प्रथम चरण में विकासखण्ड मनेन्द्रगढ, खड़गवां व सोनहत की चयनित 87 ग्राम पंचायतों तथा नगर पालिका परिषद् बैकुण्ठपुर के चयनित 8 वार्डो में किया जाना प्रस्तावित है।
“पढ़ना लिखना अभियान“ की मार्गदर्शिका के अनुसार, इस अभियान में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, कार्पोरेट सोशल सेक्टर, जिन्हें साक्षरता कार्यकम में कार्य करने का अनुभव हो, उनका सहयोग भी अभियान के प्रभावी कियान्वयन में लिया जाना है, यह कार्य पूर्णतः निःशुल्क होगा। “पढ़ना लिखना अभियान“ के सर्वेक्षित असाक्षरों को पढ़ाने वाले अनुदेशकों को स्वयंसेवी भावना से निःशुल्क पढ़ाया जाना है।
इस हेतु स्वयंसेवी भावना से कार्य करने वाले ऐसे सेवाभावी अशासकीय संगठन, सिविल सोसायटी एवं कार्पोरेट सोशल संस्था जो इसमें सहयोग प्रदान करना चाहे, कृपया संस्था, समिति के कार्य क्षेत्र से अवगत कराते हुए अपनी सहमति प्रदान कर, जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण कार्यालय कक्ष कमांक 23 प्रथम तल जिला पंचायत अथवा जिला शिक्षा कार्यालय बैकुण्ठपुर से सम्पर्क कर सकते है। विकासखण्ड स्तर पर कार्यरत संस्थाएं, समितियां विकासखण्ड शिक्षा कार्यालय से कर सकते है।
Leave A Comment