ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत प्राप्त एम्बुलेंस को हरी झण्डी दिखाकर किया गया रवाना
जरूरतमंदों को आपातकालीन स्थिति में मिलेगी स्वास्थ्य सेवा

बलरामपुर : संसदीय सचिव तथा सामरी विधायक श्री चिंतामणि महाराज तथा कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने 108 एम्बुलेंस सेवा के अंतर्गत प्राप्त एक एम्बुलेंस को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
 
108 एम्बुलेंस सेवा के बेड़े में एक नया एम्बुलेंस जुड़ने से लोगों को त्वरित स्वास्थ्य सुविधा प्राप्त हो पाएगी। ज्ञात है कि 108 एम्बुलेंस सेवा के माध्यम से जरूरतमंदों को निःशुल्क आपातकालीन स्वास्थ्य सेवा उपलब्ध करवाई जाती है ताकि वे समय पर अस्पताल पहुंच पाएं।

संसदीय सचिव श्री चिंतामणि महाराज ने इस अवसर पर कहा कि लोगों को समय पर स्वास्थ्य सुविधा मिले, यह सुनिश्चित किया जा रहा है। स्वास्थ्य सेवाओं को बेहतर से बेहतर बनाने के लिए शासन प्रतिबद्ध है तथा अंतिम व्यक्ति तक स्वास्थ्य सेवाओं को पहुंचाने के लिए सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ कार्य कर रही है।

कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने इस दौरान मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी से चर्चा करते हुए 108 एम्बुलेंस सेवा के संचालन की जानकारी ली और कहा कि लोगो को त्वरित एम्बुलेंस की सुविधा मिलती रहे, ऐसी व्यवस्था सुनिश्चित की जाए ताकि कोई अनहोनी न हो।

नया एम्बुलेंस मिलने से बलरामपुर जिला चिकित्सालय में एम्बुलेंस की संख्या तीन हो गई है, जिसमंे से एक एम्बुलेंस में एडवांस लाइफ सपोर्ट सिस्टम उपलब्ध है। 108 एम्बुलेंस के संचालन की बात करें तो आपातकालीन स्थिति में जब कोई व्यक्ति 108 नम्बर डायल करता है तो रायपुर स्थित कॉल सेंटर के इमरजेंसी रिस्पांस ऑफिसर के द्वारा समस्त जानकारी ली जाती है।

इस जानकारी के आधार पर नजदीकी 108 एम्बुलेंस से संपर्क कर निर्धारित स्थान के लिए तत्काल एम्बुलेंस को रवाना किया जाता है। ताकि मरीज को आवश्यकतानुसार प्राथमिक उपचार देकर अस्पताल तक पहुंचाया जाये।

इस अवसर पर अपर कलेक्टर श्री विजय कुमार कुजूर, एडिशनल एसपी श्री प्रशांत कतलम, मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ बसंत सिंह, जिला प्रभारी श्री शंकर चैहान तथा बीएमओ डॉ0 हरिशंकर मिश्रा उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook