ब्रेकिंग न्यूज़

 दुर्ग : बगराबो आखर अंजोर कार्यक्रम में अच्छा काम कर रही महिलाओं का हुआ सम्मान

- अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर हुआ सम्मान

दुर्ग 9 मार्च : जिला लोक शिक्षा समिति द्वारा साक्षरता भवन में अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर बगराबो आखर अंजोर कार्यक्रम का आयोजन हुआ। आयोजन में ई-साक्षरता के क्षेत्र में उल्लेखनीय उपलब्धि वाली महिलाओं के साथ ही अन्य क्षेत्रों में कार्य कर रही महिलाओं का भी सम्मान किया गया। सम्मानित होने वाली महिलाओं में बालिका शिक्षा को बढ़ावा देने के लिए व्ही पोलम्मा, समाज सेविका को,  स्वास्थ्य के क्षेत्र में सेक्टर 9 अस्पताल की स्टाफ नर्स कु. शशिबाला, विधिक क्षेत्र में सीनियर एडवोकेट, दुर्ग श्रीमती श्यामला चैधरी, क्रीड़ा क्षेत्र में श्रीमती शकीला देवदास सीनियर पीटीआई, पत्रकारिता के क्षेत्र में कोमल धनेसर, नृत्य कला में नृत्यधाम की संचालिका राखी राय, महिला उद्यमी श्रीमती राज लक्ष्मी सिंह तथा शासकीय सेवा के क्षेत्र में वरिष्ठ लेखा परीक्षक श्रीमती सुशीला नागरे को सम्मानित किया गया। 

ई-लिट्रेसी के क्षेत्र में भी लोगों को सम्मानित किया गया। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष श्रीमती शालिनी यादव ने महिलाओं को संबोधित करते हुए कहा कि आपने अपनी मेहनत से यह मुकाम हासिल किया है और बहुत से लोगों की प्रेरणा स्रोत बनी हैं। इसी तरह कार्य करते रहिये, नई मंजिलें आपका इंतजार कर रही हैं। उन्होंने कहा कि सम्मान की श्रेणी को देखने से यह लगता है कि महिलाएं किसी भी क्षेत्र में पुरुषों से कम नहीं है और शानदार प्रदर्शन कर रही हैं। इस अवसर पर श्रीमती तुलसी साहू, श्रीमती झमित गायकवाड़, श्रीमती प्रतिमा माइती, जिला शिक्षा अधिकारी श्री प्रवास सिंह बघेल, सहायक संचालक श्रीमती रजनी नेलसन तथा अन्य गणमान्य नागरिक मौजूद थे।
 

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook