ब्रेकिंग न्यूज़

दुर्ग : थल सेना भर्ती के लिए शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण दुर्ग में
     
दुर्ग 9 मार्च : थल सेना के विभिन्न पदो पर भर्ती के लिए भर्ती रैली का आयोजन आउटडोर स्टेडियम कबीरधाम में दिनांक 16.04.2020 से प्रारम्भ किया जावेगा। इच्छुक आवेदक (अविवाहित पुरूष आवेदक) थल सेना के वेबसाइट www.joinindianarmy.nic.in  पर दिनांक 16.02.2020 से 31.03.2020 तक आनलाईन आवेदन कर सकते है। थल सेना में निम्नलिखित पदो हेतु समक्ष उल्लेखित निर्धारित आर्हता रखने वाले आवेदक भाग ले सकते है। सैनिक सामान्य ड्यूटी(जीडी), सैनिक सामान्य ड्यूटी(अनुसूचित जनजाति), सैनिक तकनीकी, सैनिक नर्सिग सहायक/सैनिक नर्सिग सहायक(वेटनरी), सैनिक लिपिक(क्लर्क)/स्टोर कीपर,सैनिक ट्रेड  मैन।

जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र दुर्ग(छ.ग.) के तत्वावधान में विकासखंड मुख्यालय में शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण का आयोजन किया जावेगा। शारीरिक दक्षता प्रशिक्षण में भाग लेने हेतु इच्छुक आवेदक 16.03.2020 तक अपना आवेदन पत्र इस कार्यालय को प्रस्तुत करें। उपरोक्त के संबध में विस्तृत जानकारी माॅडल करियर सेन्टर दुर्ग के सोशल मीडिया facebook.com/mccdurg के माध्यम से एवं जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र,दुर्ग के नोटिस बोर्ड पर प्राप्त कर सकते है। थल सेना भर्ती में भाग लेने के लिए ऑनलाइन  पंजीकरण और आवेदन आवश्यक है। आवेदक को तिथि, स्थान और समय के विवरण के साथ प्रवेश पत्र (एडमिट कार्ड) का प्रिंट आउट लेना होगा।  

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook