ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : कलेक्टर श्री राठौर ने दिए सभी ग्राम पंचायतों में विभागीय योजनाओं से लाभान्वित हितग्राहियों की सूची संधारण के निर्देश
कोविड-19 के लक्षण दिखने पर डरें नहीं, शीघ्र जांच कराने की अपील


समय-सीमा की बैठक संपन्न

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आयोजित समय-सीमा की बैठक में आज श्री राठौर ने कोविड-19 के लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच कराने की अपील की है। उन्होंने बैठक में उपस्थित सभी अधिकारियों से कहा कि इसमें लापरवाही ना बरतें।
 
सभी अधिकारी अपने कार्यालय, अधीनस्थ कार्यालय व परिवार में किसी भी व्यक्ति को कोरोना के लक्षण दिखने पर जांच करायें। संक्रमण के मामले जिले में कम हुए हैं। पर सतर्कता और सावधानी अभी भी जरूरी है।

कलेक्टर श्री राठौर ने जिले के समस्त नागरिकों से अपील की है कि डरें नहीं, जांच आपकी और आपके परिवार की सुरक्षा के लिए बेहद जरूरी है। जितनी जल्दी कोरोना संक्रमण की पहचान की जा सकेगी ,उतनी जल्दी ही इलाज भी किया जा सकेगा। कोरोना के लक्षण दिखने पर शीघ्र जांच कराएं।  

बैठक में सीएमएचओ ने बताया कि जिले में 64 उप स्वास्थ्य केंद्र एवं 12 मोबाईल युनिट में टेस्टिंग की जा रही है। उन्होंने भी सभी लोगों से कोरोना लक्षण दिखने पर तुरंत जांच कराने की अपील की है।
 
कलेक्टर श्री राठौर ने कलेक्टोरेट परिसर में भी जांच केंद्र या मोबाईल यूनिट लगाने के निर्देष दिये ताकि यहां आने वाले लोगों में लकधन दिखने पर तुरंत जांच की सुविधा उपलब्ध हो सके। कलेक्टर ने कहा कि सभी अधिकारी आफिस में कोविड से संबंधित आईईसी यानी इनफार्मेशन, एजुकेशन, कम्युनिकेशन पोस्टर जनजागरूकता हेतु लगायें। 

बैठक में कलेक्टर ने निर्देशित किया कि सभी विभाग अपनी विभागीय बैठकों में इसके संबंध में जागरूक करें। इसके बाद कलेक्टर श्री राठौर सभी विभागों से विभागीय कार्यों में प्रगति की जानकारी ली। उन्होंने कहा कि ग्राम पंचायतों में विभागों द्वारा वितरण किये जा रहे हितग्राहीमूलक सामग्री की जानकारी व सूची संधारित रखी जायें। इसमें विभिन्न विभागों के अंतर्गत संचालित योजनाओं से लाभान्वित हितग्राही शामिल होंगे।
 
इस सूची के संधारण का उद्देश्य है कि योजनाओं का लाभ हर व्यक्ति को मिले। महिला एवं बाल विकास वुभाग के जिला कार्यक्रम अधिकारी को एनआरसी संचालन शुरू कराने के निर्देश दिए। 

बैठक में कलेक्टर ने जिले में नेट कनेक्टिविटी को मजबूत बनाने पर चर्चा करते हुए कहा कि मोबाइल सेवा प्रदाता प्रतिनिधियों के साथ जल्द बैठक ली जायेगी। इसी तरह उन्होंने षिक्षा विभाग से गरम भोजन वितरण, कृषि विभाग से वर्मी कम्पोस्ट टेस्ट, बीसी सखी, मुख्यमंत्री सुपोषण योजना, सीएम दर्पण पोर्टल में विभागीय कार्यों की प्रगति दर्ज कराने आदि पर चर्चा की गई।
 
इस अवसर पर सीईओ जिला पंचायत तूलिका प्रजापति, अपर कलेक्टर श्री सुखनाथ अहिरवार, डिप्टी कलेक्टर एवं सभी विभागों के जिला अधिकारी उपस्थित रहे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook