ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : सुरक्षा व निगरानी के पुख्ता इंतजाम के साथ ही धान उपार्जन केंद्रों के निकट दूर-दराज से आने वाले किसानों के लिए होगी कैंटीन व्यवस्था
किसान पंजीयन कार्य की तिथि में 17 नवंबर तक वृध्दि

धान खरीदी के संबंध में एसडीएम व समिति प्रबंधकों की बैठक संपन्न

कोरिया : कलेक्टर श्री एसएन राठौर की अध्यक्षता में आज यहां जिला कलेक्टोरेट के सभाकक्ष में आयोजित धान खरीदी के संबंध में एसडीएम एवं समिति प्रबंधकों के साथ बैठक संपन्न हुई। बैठक में कलेक्टर ने कहा कि धान खरीदी शासन की प्राथमिकता में शामिल हैं।

इसमें किसी तरह की कोताही ना बरतें। उन्होंने खरीदी के संबंध में किसान पंजीयन की स्थिति की जानकारी ली। जहां खाद्य अधिकारी ने बताया कि राज्य शासन द्वारा किसान पंजीयन कार्य की तिथि में 17 नवंबर तक वृध्दि की गयी है।
 
कलेक्टर श्री राठौर ने धान खरीदी कार्य प्रारंभ होने के पूर्व समितियों में चल रहे सभी निर्माण कार्यों को पूर्ण करने के निर्देष दिये। कलेक्टर ने कहा कि सभी धान खरीदी केंद्रों में महिला स्व सहायता समूहों के माध्यम से कैंटीन संचालन कराया जायेगा, जिससे कि दूर-दराज से आने वाले किसानों को गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ साथ समूहों को आजीविका का साधन भी मिल सके।

खाद्य अधिकारी ने बैठक में बताया कि जिले में जल्द ही कृषकों का पंजीयन पूर्ण कर लिया जायेगा। जिले में 22 समितियों के माध्यम से धान खरीदी की जायेगी। नोडल अधिकारियों द्वारा धान उपार्जन केंद्रों में आवष्यक सुविधाओं की उपलब्धता का निरीक्षण भी किया जायेगा। जिसकी जानकारी शासन को भेजी जायेगी।

बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने प्रत्येक समिति प्रबंधक से संबंधित समिति में बारदाना कलेक्षन, बारदाना एन्ट्री, चबूतरा निर्माण, कम्प्यूटर में एन्ट्री के लिए आॅपरेटर्स आदि की जानकारी प्राप्त की तथा एसडीएम को समितियों की समस्याओं का निराकरण करने के निर्देष दिये।

बैठक में कलेक्टर ने कहा कि समितयों से संबंधित पंचायतों के आॅपरेटर्स को प्रषिक्षण देकर तैयार रखें, ताकि तत्काल आवष्यकता होने पर उनसे काम लिया जा सके। धान खरीदी के संबंध में लापरवाही बरतने वालों पर कडी कार्यवाही की जाये, कोताही ना बरतें। इसी तरह उन्होंने बारदाना बेचने वाले पीडीएस राषन दुकानों पर कार्यवाही करने के निर्देष दिये। इसके लिए समिति प्रबंधकों को अपने अनुभाग के एसडीएम से षिकायत करने के लिए भी कहा।

बैठक में कलेक्टर ने समितियों में पेयजल व शौचालय की जानकारी लेते हुए समितियों में कम्युनिटी टायलेट निर्माण पर चर्चा की। बैठक में कलेक्टर श्री राठौर ने कहा कि धान खरीदी अवधि के दौरान 24 घंटे सातों दिन अलर्ट रहना होगा जिसमें राजस्व व पुलिस टीम द्वारा लगातार निरीक्षण किया जायेगा। धान खरीदी की तैयारियों से संबंधित इस बैठक में  एसडीएम, खाद्य अधिकारी, एआरसीएस, नान अधिकारी एवं समिति प्रबंधक उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook