सूरजपुर : सायकिलिंग प्रतिस्पर्धा में विभिन्न केटेगरी के विनर्स को डॉ. प्रेमसाय के हाथो किया गया पुरस्कृत
केनापारा में मनमोहकलेजर लाईट शो का मंत्री प्रेमसाय ने किया उद्घाटन
सूरजपुर : अंतराष्ट्र्रीय महिला दिवस 08 मार्च 2020 के अवसर पर किये गये भव्य आयोजन सक्षम सूरजपुर सायकिलिंग अभियान एवं प्रतिस्पर्धा के समापन कार्यक्रम में स्कूल षिक्षा मंत्री डाॅ पे्रमसाय सिंह टेकाम ने षिरकत की। कलेक्टर दीपक सोनी के प्रयासों से सूरजपुर को देष-विदेष में पहचान देने के लिए आयोजित किये गये इस कार्यक्रम में मुख्य आकर्षण रहा केनापारा में लगाई गई म्युजिकल लाईट शो जिसका डाॅ प्रेमसाय सिंह ने उद्घाटन किया। रात के समय देष भक्ति गानो के बीच खदान के पानी के उपर पहाड़ पर लगाई गई इस लेजर लाईट का शो ने शमाॅबाॅध दिया और सभी उपस्थित जनों को मोहित किया है।

प्रतिस्पर्धा के विनरः-
प्रतिभागी राष्ट्रपति भवन पण्डोनगर, पिल्खा क्षीर सिलफिली से लटोरी सोनगरा होते हुए कर्क रेखा सत्तीपारा को देखते हुए पर्यटन केन्द्र केनापारा पहुंचे लगभग 100 किलोमीटर की दूरी तय कर प्रतिभागी पर्यटन स्थलों का भ्रमण करते हुए आखिर के 15 किलोमीटर की रेस प्रतियोगिता में हिस्सा लिये। जिसमें अलग-अलग केटेगरी में विनर की घोषणा की गई। ओपन महिला केटेगरी के आउटसाईडर्स में इलीजाबेथबेगअम्बिकापुर सरगुजा प्रथम, अनुसुईया कंवर द्वितीय, दुर्गेष्वरी कटघोरा कोरबा तृतीय स्थान पर रही तथा स्थानीय सूरजपुर केटेग में अंजली प्रतापपुर प्रथम, सुमीता रामानुजनगर द्वितीय, जमुना हर्राटिकरा तृतीय रही। 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की ओपन मेन्स केटेगरी (आउटसाईडर्स) में खगेष बिलासपुऱ प्रथम, राजेषमुणे नागपुर द्वितीय, यष शर्मा नागपुर तृतीय रहे। 16 वर्ष से 45 वर्ष तक के आयु वर्ग की ओपन मेन्स केटेगरी सूरजपुर से राहुल कुमार सिंह प्रतापपुर प्रथम, जय कुमार संबलपुर द्वितीय, महेन्द्र सिंह हीराडबरी तृतीय स्थान पर रहे। विजेताओं को प्रथम 21 हजार, द्वितीय 15 हजार व तृतीय 10 हजार की राषि के मेडल व शील्ड देकर सम्मानीत किया गया। 45 वर्ष के अधिक आयु वर्ग की वेटेरन (आउटसाईडर्स) में जगदीप मथारू लुधीयाना प्रथम, हरजीत सिंहगिललुधीयाना द्वितीय, चरणजीत सिंह भटीण्डा तृतीय रहे जिन्हें क्रमषः 15 हजार, 10 हजार एवं 5 हजार की राषि एवं मेडल, शील्ड देकर सम्मानित किया गया।
इन्हें भी किया गया सम्मानितः-
इस कार्यक्रम में मंत्री डाॅ प्रेमसाय सिंह के हाथों अन्य आयोजनों एवं उत्कृष्ट कार्य करने वालों को भी सम्मानीत किया गया जिसमें केनापारा में महिला एवं बाल विकास की ओर से आयोजीत किये गये व्यंजन प्रतियोगिता में रीना ठाकुर प्रथम, अर्चना शर्मा द्वितीय, कलावती तृतीय स्थान पर रही जिन्हें पुरस्कृत कर सम्मानित किया गया। इसके साथ ही दसवीं व बारहवीं की परीक्षा में मेरीट सूची पर आने वाले छात्रों को भी सम्मानित किया गया जिसमें श्राची जैन, साक्षी उपाध्याय, चंदा कुषवाहा को पुरूस्कार देकर सम्मानित किया गया। उत्कृष्ठ कार्य करने वाली आदिम जाति कल्याण विभाग अंतर्गत आश्रम अधिक्षिकाओं में अंजुषा टोप्पो, बेनेदिता कुजूर, फ्लोरा तिर्की को सम्मानित किया गया। इसके साथ ही फ्रांस से आयेविषेषअतिथियों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में डाॅ प्रेमसाय सिंह ने उपस्थित जनों को सम्बोधित करते हुए कहा कि सूरजपुर साईकिंलिग प्रतिस्पर्धा है, इसके लिए सभी को शुभकामनाएॅ दी और कहा कि सूरजपुर सभी क्षेत्रों में विकास का कार्य कर रहा है जिससे इसकी पहचान अंतराष्ट्र्रीय स्तर पर होगी। हमारे लिए बड़े गौरव की बात है कि यहाॅ महिलाओं को आत्मनिर्भर करने के लिए विभिन्न स्वरोजगार से जोड़ा गया है जो शासन के महिलाओं को बराबरी के अवसर का मुर्त रूप प्रदाय करता है। उन्होनें कलेक्टर दीपक सोनी के कार्यो की सराहना करते हुए सूरजपुर की चमक प्रदेष के साथ देष-विदेष में निरंतर प्रकाषमान होने की बात कही। महिला दिवस के अवसर पर सुपोषण की थीम पर आधारित प्रतियोगिता बहुत प्रभावषाली रही हैं और सूरजपुर में इस क्षेत्र में हो रहे कार्य भी काफी प्रभावी है मुख्यमंत्री जी की मंषानुरूप जो भी कार्य किये जा रहे हैं सूरजपुर उनमें अव्वल भुमिका निभा रहा है।
कार्यक्रम का आभार प्रदर्षनजिला सीईओ अष्वनी देवांगन के द्वारा किया गया।
अतिथियों में यह रहे उपस्थितः-
इस कार्यक्रम में सरगुजा रेंज आईजी रतनलालडांगी, कलेक्टर दीपक सोनी, पुलिस अधिक्षक राजेष कुकरेजा, मुख्य कार्यपालन अधिकारी अष्वनी देवांगन, वनमण्डलाधिकारी जे.आर.भगत, अपर कलेक्टर एस.एन.मोटवानी, जनप्रतिनिधिगण, अधिकारी /कर्मचारीगण एवं बड़ी संख्या में समूह की महिलाएॅ व आमजन उपस्थित थे।
Leave A Comment