ब्रेकिंग न्यूज़

कोरिया : जिले में विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम 21.11.2020 को 5 स्थानों में, मत्स्य पालकों को प्रदाय किया जाएगा मोटर सायकल सह आईस बाक्स
कोरिया : मछली पालन विभाग के सहायक संचालक ने बताया कि दिनांक 21.11.2020 को विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम का आयोजन जिले के विभिन्न मत्स्य बीज प्रक्षेत्रों में किया जा रहा है। ऐसे कृषक जो मछली पालन का कार्य कर रहे है, वे कार्यक्रम में उपस्थित हो कर विभागीय योजनाओं की जानकारी प्राप्त कर सकते हैं।

उन्होंने बताया कि ऐसे मत्स्य पालक जो प्रतिवर्ष 200 दिन मछली विक्रय का  काम करते है। उन्हें मोटर सायकल सह आईस बाक्स प्रदान किया जायेगा। इस योजना की लागत 60,000 रूपये है। जिसमें विभाग द्वारा 24,000 रूपये का अनुदान एवं 36,000 रूपये  कृषक का अंशदान रहेगा।

इस योजना का लाभ प्राप्त करने हेतु कृषक को निर्धारित प्रारूप में आवेदन प्रस्तुत करना होगा। साथ ही बैक खाता नं0, आधार कार्ड नं0, ड्राईविंग लाइसेंस, मोटर साइकल का कोटेसन संलग्न कर मछली पालन विभाग के क्षेत्री अधिकारी से अनुशंसा करा कर 18.11.2020 के पूर्व जिला कार्यालय में प्रस्तुत करना होगा।

विश्व मछुआ दिवस कार्यक्रम दिनांक 21.11.2020 को जिले के 5 स्थानों में आयोजित किया जायेगा जिसमें मत्स्य प्रेक्षत्र झुमका, बेलबहरा, जनकपुर, अमहर घुनघुट्टा जलाषय एवं आमाडांड शामिल हैें।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook