ब्रेकिंग न्यूज़

कोरबा : जिला योजना समिति के सदस्यों का चुनाव 26 नवम्बर को
कोरबा : जिला योजना समिति के कुल 12 सदस्यों का चुनाव 26 नवम्बर को किया जाएगा। निर्वाचन प्रक्रिया सुबह 11 बजे से शाम चार बजे तक निर्धारित किया गया है। जिला पंचायत एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों द्वारा समिति के सदस्यों का चुनाव किया जाएगा।

जिला योजना समिति कोरबा के लिये जिला पंचायतों के सदस्यों के बीच से आठ सदस्य एवं नगरीय क्षेत्रों के निर्वाचित पार्षदों के बीच से नगर निगम से तीन एवं नगर पालिका परिषद, नगर पंचायतों से एक सदस्य का निर्वाचन किया जाएगा। समिति के सदस्यों के चुनाव के लिये जिला पंचायत के निर्वाचित सदस्यों एवं नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों का सम्मेलन सुबह 11 बजे आयोजित किया जाएगा। जिला पंचायत सदस्यों का सम्मेलन समिति के आठ सदस्यों के निर्वाचन के लिये जिला पंचायत कोरबा के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा।

नगरीय क्षेत्रों के निर्वाचित सदस्यों में से चार सदस्यों के चुनाव के लिये पार्षदों का सम्मेलन नगर पालिक निगम कोरबा के सभा कक्ष में आयोजित किया जाएगा। समिति के सदस्यों का नाम निर्देशन के लिये दोपहर 12 बजे से एक बजे तक का समय तय किया गया है। नाम निर्देशन की संवीक्षा करने का समय दोपहर एक बजे से डेढ़ बजे तक तय किया गया है। नाम निर्देशन वापस लेने का समय डेढ़ बजे से दो बजे तक का तय किया गया है। आवश्यक होने पर मतदान करने का समय दोपहर दो बजे से तीन बजे निर्धारित किया गया है। मतों की गणना के लिये दोपहर तीन बजे से चार बजे तक का समय निर्धारित किया गया है।


           जिला योजना समिति में सदस्यों के निर्वाचन के लिये पीठासीन अधिकारी की नियुक्ति कर दी गई है। जिला पंचायत के सदस्यों में से आठ सदस्यों के निर्वाचन के लिये डिप्टी कलेक्टर कोरबा श्री आशीष देवांगन को पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है। उप संचालक जिला योजना एवं सांख्यिकी श्री एम.एस. कंवर सहायक पीठासीन अधिकारी होंगे। नगरीय निकाय के निर्वाचित सदस्यों में से चार सदस्यों के निर्वाचन के लिये डिप्टी कलेक्टर कोरबा श्री भरोसा राम ठाकुर पीठासीन अधिकारी नियुक्त किया गया है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook