ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : कलेक्टर ने जिलेवासियों को दी दीपांेत्सव की बधाई
 
कोविड-19 के दृष्टिगत निर्देशों के अनुरूप ही मनाये त्यौहार-कलेक्टर 

बलरामपुर : मेरे प्यारे जिलेवासियों आप सभी को सुख, समृद्धि तथा प्रकाश के पर्व  दीपावली की हार्दिक शुभकामनांए। वर्तमान में जिले में कोरोना संक्रमण के फैलाव की स्थिति नियंत्रण में है तथा सभी क्षेत्रों में कोविड-19 संक्रमण की पहचान के लिए टेस्ट किये जा रहे हैं।

संक्रमित व्यक्तियों के इलाज के लिए जिले में अलग-अलग तहसीलों के अस्पतालों में कुल 484-बिस्तरों की व्यवस्था की जा चुकी है। कोविड-19 के इस संक्रमण काल में त्यौहारों की अग्रिम कड़ी में हम धनतेरस, दीपावली, भाई दूज एवं छठ पूजा मनाने जा रहे हैं। हमें इन त्यौहारों में भी पूर्व की भांति ही संयम तथा सतर्कता का परिचय देना होगा।

शासन द्वारा समय-समय पर विभिन्न त्यौहारों को मनाने हेतु दिशा-निर्देश जारी किये जाते हैं। कोविड के दृष्टिगत उक्त निर्देशों के अनुरूप ही हमें रौशनी के इस त्यौहार को मनाना होगा तथा इस दौरान हमें सुरक्षा को प्राथमिकता देनी होगी। त्यौहारों में की गई लापरवाही हमें एवं हमारे प्रियजनों हेतु महंगी पड़ सकती है।

यदि आप कोविड-19 से संक्रमित होते हैं तो पहले तीन दिन में यह आप से अन्य लोगों में फैलने की अधिक संभावना होती है, क्योंकि इस समय वायरस आपके शरीर में उच्चतम स्तर पर होता है। अतः त्यौहारों की खरीददारी के समय सावधानी बरतें, हैण्ड सेनेटाईजर का प्रयोग करें, भीड़-भाड़ में खरीददारी करने से बचें, मास्क हमेशा एवं सही तरीके से पहने, बच्चे एवं बुजूर्गों को बाजार न ले जाये। मिठाई खाने से पहले हाथ अवश्य धोएं, विशेष कर बच्चों के आदतों परिवर्तन अवश्य लाएं।

स्वदेशी सामग्रियों का उपयोग करें, मिट्टी के दिये जलाएं एवं अन्य लोगों को भी प्रेरित करें। कोशिश करें कि अधिक से अधिक स्थानीय स्तर पर निर्मित सामग्रियां खरीदी जाये, ताकि हमारे साथ समाज का हर वर्ग खुशी से दीपावली का त्यौहार मना सके। दीपावली परिवार तथा अपनों के साथ मनाए, उचित दूरी बनाकर एक दूसरे का अभिवादन करें, दोस्तों एवं परिजनों को ऑनलाइन शुभकामनाएं दे। कम प्रदूषण एवं ध्वनि वाले पटाखों का ही उपयोग करें यथासंभव इनका उपयोग भी कम करें।

क्योंकि वायु प्रदूषण बढ़ने के कारण कोविड-19 वायरस के घातक रूप एवं रोगियों की संख्या बढ़ने की संभावना से भी इंकार नहीं किया जा सकता। मेरी आशा एवं विश्वास है कि हम कोविड-अनुरूप व्यवहार एवं नियमों का पालन करेंगे ताकि हमने इस महामारी में जो नियंत्रण पाया है उसको और बेहतर कर सकेंगे। मेरा विश्वास है कि कोविड महामारी से इस लड़ाई में समाज के सभी वर्गों का जैसा सहयोग मिलता आया है वैसा आगे भी मिलता रहेगा।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook