बलरामपुर : एएनएम पद की मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 18 नवम्बर को
बलरामपुर : मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी बलरामपुर द्वारा ग्रामीण स्वास्थ्य संयोजक महिला बहुउद्देशीय कार्यकर्ता के रिक्त पदों पर नियमित नियुक्ति हेतु संचालनालय स्वास्थ्य सेवायें रायपुर से प्राप्त सूची का परीक्षण उपरांत मेरिट सूची जारी किया गया था।
दावा आपत्ति निराकरण के पश्चात चयन समिति के द्वारा दावा आपत्ति निराकरण सूची, मेरिट सूची जारी कर दी गयी है। मेरिट सूची के आधार पर अभ्यर्थियों के दस्तावेजों का सत्यापन 18 नवम्बर को मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी कार्यालय बलरामपुर में प्रातः 10.30 बजे आयोजित किया गया है।
अभ्यर्थी अपना कोई एक पहचान पत्र तथा समस्त मूल दस्तावेजों एवं इनके दो सेट स्वप्रमाणित छायाप्रति के साथ निर्धारित तिथि एवं समय पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें।
Leave A Comment