बलरामपुर : पढ़ना-लिखना अभियान के सफल क्रियान्वन हेतु समीक्षा बैठक सम्पन्न
15 वर्ष से अधिक उम्र के असाक्षरों को दी जायेगी बुनियादी शिक्षा
बलरामपुर : संयुक्त जिला कार्यालय भवन के सभाकक्ष में पढ़ना-लिखना अभियान के सफल क्रियान्वयन हेतु कलेक्टर एवं जिला साक्षरता मिशन के अध्यक्ष श्री श्याम धावड़े की अध्यक्षता में जिला स्तरीय समीक्षा बैठक का आयोजन किया गया।

बैठक में कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने पढ़ना-लिखना अभियान कार्यक्रम के संबंध में जानकारी ली तथा समस्त विकासखण्ड शिक्षा एवं परियोजना अधिकारियों को सर्वे हेतु टीम गठन एवं अनुदेशकों का चिन्हांकन कर जिला कार्यालय को प्रेषित करने हेतु निर्देशित किया गया।

उन्होंने कहा कि कोई भी व्यक्ति स्वस्फूर्त पढ़ना-लिखना अभियान से जुड़ कर कार्य करना चाहता है उन्हें शामिल किया जायेगा। कलेक्टर ने कहा कि असाक्षरों को बुनियादी शिक्षा प्रदान करने में पढ़ना-लिखना अभियान की महत्वपूर्ण भूमिका होगी, अधिकारी इसके बेहतर क्रियान्वयन के लिए गंभीरता के साथ प्रयास करें।

मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत श्री हरीष एस. के द्वारा बैठक में विकासखण्ड स्तर, नगरीय निकाय, ग्राम पंचायत एवं नगरीय निकाय के वार्डो में तत्काल समितियों का गठन करने को कहा गया। ‘‘पढ़ना लिखना अभियान’’ के अन्तर्गत 15 वर्ष से अधिक आयु के असाक्षरों को बुनियादी साक्षरता प्रदान किया जाना है। जिले में यह कार्यक्रम ग्रामीण और शहरी क्षेत्रों में संचालित किया जाएगा। कार्यक्रम के संचालन के लिए जिला स्तर पर प्रशासकीय समिति, कार्यकारी समिति एवं जिला साक्षरता केन्द्र का गठन किया गया है।
‘‘पढ़ना-लिखना अभियान’’ के मार्गदर्शिका के अनुसार इस अभियान में सिविल सोसायटी, गैर सरकारी संगठन, कार्पोरेट सोशल सेक्टर जिन्हें साक्षरता परियोजना में कार्य करने का अनुभव हो उनका भी सहयोग लिया जायेगा। जिला शिक्षा अधिकारी श्री बी.एक्का के द्वारा बैठक में सर्वे की तैयारी हेतु गठन-टीम में कौन-कौन होंगे तथा स्वयंसेवी शिक्षकों का चिन्हांकन संबंधी जानकारी प्रदान किया गया। जिला परियोजना अधिकारी जिला साक्षरता मिशन प्राधिकरण श्री ओम प्रकाश गुप्ता द्वारा चिन्हांकित ग्राम पंचायत एवं वार्डो की जानकारी दी गई।
कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने स्वयंसेवी संस्थाओं, वरिष्ठ नागरिक, सेवानिवृत्त शिक्षकों को पढ़ना-लिखना अभियान में शामिल होकर कार्य करने हेतु अपील की है। इच्छुक व्यक्ति जो अनुदेशक रूप में कार्य करना चाहते हैं वे अपना नाम चयनित ग्राम अथवा नगर पंचायत के प्रधान पाठक के पास दर्ज करवा सकते हैं।
बैठक में विभिन्न विभागों के विभाग प्रमुख, जिला साक्षरता केन्द्र के सदस्य, समस्त मुख्य नगर पालिका अधिकारी, विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी, विकासखण्ड परियोजना अधिकारी उपस्थिति थे।
Leave A Comment