ब्रेकिंग न्यूज़

   कोरिया :  सविप्रा उपाध्यक्ष एवं विधायक श्री कमरो द्वारा नवीन तहसील केल्हारी का फीता काटकर शुभारंभ, कलेक्टर श्री राठौर एवं जनप्रतिनिधि रहे मौजूद
पूर्ण तहसील बनने से राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में जनता को होगी सहूलियत

मुख्यमंत्री श्री बघेल ने प्रदेश में केल्हारी सहित 23 नवीन तहसीलों का किया वर्चुअल शुभारंभ

       कोरिया : अनुविभाग मनेन्द्रगढ़ के अंतर्गत नवीन तहसील केल्हारी का शुभारंभ 11 नवंबर को सविप्रा उपाध्यक्ष एवं भरतपुर-सोनहत विधायक श्री गुलाब कमरो द्वारा कलेक्टर श्री एस एन राठौर की उपस्थिति में विधिवत पूजा अर्चना कर फीता काटकर किया गया।

इस दौरान जनपद पंचायत मनेन्द्रगढ़ अध्यक्ष डॉक्टर विनय शंकर सिंह, जिला पंचायत सदस्य श्रीमती उषा करियाम, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्री कृष्ण मुरारी तिवारी, जनपद मनेन्द्रगढ़ उपाध्यक्ष श्री राजेश साहू, जनपद सदस्य केल्हारी श्री मकसूद आलम एवं अन्य जनप्रतिनिधि भी उपस्थित रहे। नवीन तहसील केल्हारी में 13 पटवारी हल्के और 74 गांव शामिल हैं।
 
तहसीलों के पुनर्गठन को लेकर आम जनता की बहुप्रतिक्षित मांग को मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल की मंशानुरूप प्रदेश शासन द्वारा मूर्तरूप दिया गया है। इन नवीन तहसीलों के शुरू हो जाने से अब ग्रामीणों औैर किसानों को अपने राजस्व संबंधी मामलों के निराकरण में सहूलियत होगी।

      शुभारंभ कार्यक्रम के इस अवसर पर विधायक श्री कमरो एवं कलेक्टर श्री राठौर के द्वारा 5 कृषकों को निशुल्क ऋण पुस्तिका, 23 कृषकों को निशुल्क बी 1 खसरा वितरण एवं 5 श्रमिकों को राजमिस्त्री किट का भी वितरण किया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री श्री भूपेश बघेल के द्वारा आज यहां अपने निवास कार्यालय से प्रदेश में 23 नवीन तहसीलों का वर्चुअल शुभारंभ किया गया है। मुख्यमंत्री ने इस अवसर पर कहा कि नई तहसीलों के बनने से जिलों में राजस्व प्रशासन को बेहतर बनाने में मदद मिलेगी, विकास कार्यों को गति मिलेगी और आम जनता को प्रशासनिक सुविधाएं बेहतर ढंग से मिल सकेंगी। इसके साथ ही किसानों और जनहितकारी योजनाओं के हितग्राहियों को बेहतर सेवा और जतन का लाभ भी मिलेगा। मुख्यमंत्री ने शुभारंभ समारोह में ही 23 नवीन और 4 पुरानी तहसीलों के लिए कार्यालय भवन निर्माण और एक-एक वाहन की मंजूरी की घोषणा भी की।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook