ब्रेकिंग न्यूज़

 जशपुरनगर : दुलदुला में दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण वितरित
जशपुरनगर 07 मार्च : राजीव गांधी शिक्षा मिशन अंतर्गत दिव्यांग बच्चों की बेहतरी एवं उनकी शिक्षा दीक्षा हेतु कलेक्टर निलेशकुमार महादेव क्षीरसागर के मार्गदर्शन में जिले में संचालित  विशेष कार्यक्रम के तहत् आज दुलदुला विकासखंड मुख्यालय में आंकलन शिविर का आयोजन किया गया। आंकलन शिविर में 70 नए दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान किए जाने हेतु उनका चिन्हांकन करने के साथ ही माप लिया गया। शिविर में बीते वर्ष के चिन्हित 63 दिव्यांग बच्चों में से 47 बच्चों को सहायक उपकरण वितरित किया गया। यह कार्यक्रम जनपद पंचायत दुलदुला की अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा, उपाध्यक्ष श्री कपिलदेव साय, जनपद सदस्य श्रीमती पिंकी गुप्ता, श्री राजकुमार एवं अन्य जनप्रतिनिधियों की विशेष मौजूदगी में हुआ। जनपद अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा,उपाध्यक्ष श्री साय सहित अन्य जनप्रतिनिधियों ने संयुक्त रूप से दिव्यांग बच्चों को सहायक उपकरण प्रदान करते हुए उन्हें अपनी शुभकामनाएं दी। अध्यक्ष श्रीमती चन्द्रप्रभा ने बच्चों को खूब मनलगाकर शिक्षा हासिल करने तथा अपने परिवार और समाज का नाम रौशन करने के लिए प्रेरित किया। कार्यक्रम में विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री मार्टिन खलखो, सहायक विकास खण्ड शिक्षा अधिकारी श्री हेमन्त कुमार नायक, विकास खण्ड स्त्रोत केन्द्र समन्वयक श्री दीपेन्द्र कुमार सिन्हा, स्वास्थ केन्द्र दुलदुला से डाॅ.अंजली निराला, डाॅ.ब्रांडीना छाया नायक एवं समस्त संकुल समन्वयक उपस्थित थे।

आंकलन शिविर का उद्देश्य स्कूल जाने योग्य दिव्यांग बच्चों का चिन्हांकन कर उन्हें आवश्यक सहायक उपकरण प्रदाय किया जाना है। शिविर में उपस्थित इस शिविर में 70 नये बच्चों का उपकरण आंकलन कर चिन्हांकन किया गया। जिसमें मानसिक विकलांग 13, प्रमस्तिष्क पक्षाघात 07, बहुविकलांग 06, श्रवण बाधित 09, अस्तिबाधित 24, अल्पदृष्टि 06, दृष्टिहीन 02, वाणिदोष 03 चिन्हांकित किये गये। वर्ष 2018-19 के चिन्हांकित 63 बच्चों में 47 बच्चों को सहायक उपकरण उपस्थित जनप्रतिनिधियों के द्वारा वितरण किया गया। जिला मिशन समन्वयक श्री विनोद कुमार पैंकरा एवं सहायक कार्यक्रम समन्वयक श्री राजेश कुमार अम्बष्ट के निर्देशन एवं मार्गदर्शन में कार्यक्रम का सफल संचालन आयोजन हुआ।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook