ब्रेकिंग न्यूज़

बलरामपुर : बलरामपुर में किया गया बिहान मेले का शुभारंभ
स्टाॅलों के माध्यम से महिला समूह कर रही विभिन्न सामग्रियों का विक्रय

महिलाओं के परिश्रम तथा रचनात्मकता को सम्मान दिलाने का प्रयास है बिहान मेला-कलेक्टर

बलरामपुर : कलेक्टर श्री श्याम धावड़े, जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीश एस, नगर पालिका अध्यक्ष श्री गोविंद राम, जनपद पंचायत उपाध्यक्ष श्री भानु प्रकाश दीक्षित तथा विधायक प्रतिनिधि श्री विनोद तिवारी ने आज जिला मुख्यालय बलरामपुर में छत्तीसगढ़ राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन के तत्वाधान में आयोजित बिहान मेले का शुभारंभ किया।

महिलाओं ने बैज लगाकर अथितियों का स्वागत किया, इसके पश्चात् अथितियों ने फीता काटकर मेले की औपचारिक शुरुआत की। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने विभिन्न स्टालों का अवलोकन कर समूह की महिलाओं से चर्चा करते हुए उनके द्वारा तैयार उत्पादों की जानकारी ली।

बिहान मार्ट की महिलाओं ने उन्हें बताया कि वे तेल, साबुन, बिस्किट तथा दीपावली के अवसर पर विशेष रूप से गोबर तथा मिट्टी के दिए और सजावटी समान तैयार कर रही हंै। सभी अथितियों ने महिलाओं से दीये खरीदकर उनका उत्साहवर्धन किया। बिहान मार्ट के साथ-साथ मेले में एसवीईपी परियोजना के तहत महिला उद्यमियों ने भी अपने स्टाल लगाए है।

महिला उद्यमियों ने कलेक्टर को बताया कि एसवीईपी के तहत उन्हें लोन उपलब्ध करवाया गया था जिससे उनके व्यवसाय को विस्तार देने में  मदद मिली है तथा व्यवसाय के विस्तार से उनके आय में वृद्धि हुई है। प्रशासन एनआरएलएम के अंतर्गत एसवीईपी परियोजना के तहत महिलाओं को आजीविका के नए अवसर उपलब्ध कराने के लिए सक्रियता के साथ कार्य कर रही है। कलेक्टर श्री श्याम धावड़े ने कहा कि महिलाओं में उद्यमिता विकास तथा उन्हें आर्थिक रूप से सक्षम बनाने में प्रशासन अग्रसर है ।

उनमें क्षमताओं की कमी नही है उन्हें केवल अवसर की आवश्यकता है। बिहान मेले के माध्यम से इनके कौशल, अथक परिश्रम तथा रचनात्मकता को सम्मान एवं उचित स्थान दिलाने का समन्वित प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने कहा कि बिहान मेले को देखकर एकाएक सरस मेले की याद आ गई है।

इस प्रकार का आयोजन आगे भी किया जायेगा। कलेक्टर ने नगरवासियों से अपील की है कि वे बिहान मेले में अवश्य जाएं तथा महिलाओं द्वारा उत्पादित तथा विक्रय की जा रही सामग्रीयां खरीद कर महिलाओं को प्रोत्साहित करें। इस दौरान जिला पंचायत के मुख्य कार्यपालन अधिकारी श्री हरीष एस. ने जानकारी दी है कि बिहान तथा रोजगार मेला 12 नवम्बर तक चलेगा। महिलाओं के द्वारा विभिन्न सामग्रियों के साथ दीपावली के आकर्षक सजावटी समानों का विक्रय किया जा रहा है। ऐसे आयोजनों से महिलाओं में उद्यमिता विकास के साथ ही उनका आत्मविश्वास बढ़ता है।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook