ब्रेकिंग न्यूज़

 मानसिक विमंदित बच्चो एवं उसके पालको का कौशल विकास प्रशिक्षण
बेमेतरा : राज्य परियोजना कार्यालय समग्र शिक्षा रायपुर के निर्देशानुसार समावेशी शिक्षा अंतर्गत 2 से 6 मार्च 2020 तक 5 दिवसीय मानसिक विमंदित बच्चो व पालको का कौशल विकास प्रशिक्षण बेमेतरा के टाउनहाल में आयोजित किया गया। इस अवसर पर जिले के 55 बच्चो एवं उनके पालक/अभिभावक उपस्थित थे। कौशल विकास प्रशिक्षण बी.आर.पी. समावेशी शिक्षा ने दिया प्रशिक्षण में कौशल विकास प्रशिक्षण में चित्रकारी, साहित्यिक गतिविधियां, पेपर वर्क, मटके को सजाना, फुलो का गुलदस्ता बनाना, रंगोली बनाना, खेल को बढ़ावा देने के लिए फुटबाल, वालीबाल, हेण्डबाल, कुर्सी दौड़, बैडमिंटन, साॅफ्टबाल खेल खिलाया गया। 

सायंकाल को सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया। कार्यक्रम के अवसर पर जिला मिशन समन्वयक श्री कमोद सिंह ठाकुर एवं ए.पी.सी. श्री के.एन. शर्मा ने बच्चो द्वारा बनाये गये सामग्री का अवलोकन किया एवं पालको को बताया कि बच्चो के कौशल विकास को देखते हुए उन्हे प्रोत्साहित करे ताकि बच्चे आगे जाकर आत्मनिर्भर हो सके। सभी बच्चो को प्रशिक्षण के समापन के अवसर पर पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर डी.एम.सी. श्री कमोद सिंह ठाकुर, ए.पी.सी. श्री कमल नारायण शर्मा, प्रोग्रामर श्री नेहिल वर्मा, समावेशी शिक्षा प्रभारी श्रीमती रेणुका चौबे, बेमेतरा विकासखण्ड के बी.आर.पी. श्री सतीश शर्मा, चारो विकासखण्ड के बीआरपी(सी.डब्ल्यू.एस.एन.) श्रीमती रजनी देवांगन बेमेतरा, सुश्री गंगा प्रसाद बेरला, श्रीमती सरिता सतनामी नवागढ़, श्री चंद्रकांत वर्मा उपस्थित थे।

Related Post

Leave A Comment

छत्तीसगढ़

Facebook